राजस्थान में मौसम ने ली करवट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम का हाल रोज बदलता जा रहा है। आपको बता दें, प्रदेश के ज्यादातर इलाको में बारिश के कारण तापमान सामान्य है या कहीं 40 डिग्री के नीचे बना हुआ है।
Apr 26, 2024, 14:41 IST
follow Us
On
Haryana Update: अब मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार, राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस बदलाव के चलते एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज-चमक, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
एक तरफ जहां राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में मौसम भी अपने नए-नए रंग दिखा रहा है। आए दिन मौसम का मिजाज बदला जा रहा है, जिसके चलते लोग भी हैरान हैं।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी फेल
राजस्थान का मौसम कब बदल जाए, कोई नहीं समझ पा रहा है। कई बार तो मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी फेल हो रही है। बीते 26 अप्रैल यानी कि मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कुछ जगह पर मेघगर्जन के साथ छिटपुट बारिश हुई।
बता दें कि हर साल राजस्थान में अप्रैल के महीने में लोगों को भीषण गर्मी के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ता है लेकिन साल 2024 में लगातार बनी छिटपुट बारिश के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दरअसल राजस्थान में एक के बाद एक नए पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में तापमान सामान्य बना हुआ है।