जुलाई में शुरु होगी वंदे भारत ट्रेन

Haryana Update: वंदे मेट्रो ट्रेन का इंतजार खत्म होने वाला है। अगर सब कुछ सही रहा तो इस साल जुलाई से वंदे मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगेगी। आने वाले समय में इसे मुंबई लोकल की जगह भी चलाया जाएगा।
वंदे मेट्रो 100 किलोमीटर से कम दूरी वाले शहरों के बीच चलेगी। यह वंदे भारत एक्सप्रेस का कम दूरी का वर्जन है। ये ट्रेनें एक रूट पर दिन में 4 से 5 बार चलेंगी। इस ट्रेन से यात्रियों को रैपिड शटल जैसा अनुभव होगा। इससे जॉब करने वाले लोग और स्टूडेंट्स कम समय में एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कर पाएंगे। वे वर्ल्ड क्लास परिवहन सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो यह ट्रेन 4, 8, 12 और 16 कोच तक की हो सकती है। लेकिन इसकी शुरुआत 12 कोच की ट्रेन से होगी। प्रत्येक डिब्बे में दिल्ली मेट्रो की तरह ही बैठने की व्यवस्था होगी। अगर डिब्बे के बीच में भी बैठने का अरेंजमेंट होगा तो उसके लिए भी चौड़ी बेंच लगाई जाएंगी।
फिलहाल इस ट्रेन का किराया कितना होगा इस पर तस्वीर कुछ साफ नहीं है। लेकिन संकेत दिए जा रहे हैं कि किराया आम आदमी की जेब के हिसाब से ही रखा जाएगा। इसके डिब्बे इस तरह से बनाए गए हैं, जिसमें अधिक से अधिक यात्री खड़े होकर सफर कर सकें। यह ट्रेन भी मेट्रो की तरह एकदम स्पीड पकड़ेगी।