logo

UP में अब प्रोपर्टी ट्रांसफर के लिए लगेगी इतनी फीस

UP News:इस मामले में विधान सभा से नियम भी पारित हो गया है। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में भारतीय स्‍टाम्‍प (उत्‍तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2024 बहुमत से पारित हो गया है। इस विधेयक में यह व्यवस्था की गई है कि ब्लड रिलेशन में प्रॉपर्टी का ट्रांसफर सिर्फ 5000 रुपये में कर सकेंगे।

 
UP में अब प्रोपर्टी ट्रांसफर के लिए लगेगी इतनी फीस

Haryana Update: अगर आप उत्तर-प्रदेश में रहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार ने प्रॉपर्टी ट्रांसफर (UP Property Transfer) के मामले में लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब आप अपने किसी भी ब्लड रिलेशन वालों को प्रॉपर्टी ट्रांसफर करते हैं तो भारी भरकम रकम की जरूरत नहीं है। सरकार ने रजिस्ट्रेशन फ्रीस सिर्फ 5000 रुपये कर दिया है।

विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने भारतीय स्‍टाम्‍प (उत्‍तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2024 को पारित करने के लिए सदन में अनुरोध किया। पक्ष में बहुमत होने से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इसे पारित करने की घोषणा कर दी।

दरअसल, जमीनों की खरीद-फरोख्‍त मामले में पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे सरकार को राजस्व के मामले में तगड़ा चूना लग रहा था। करोडों रुपये की जमीन को मामूली शुल्क पर ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ बनाकर बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन अब सरकार ने ब्लड रिलेशन वालों को प्रॉपर्टी ट्रांसपर करने की सुविधा दे दी है। 
उत्‍तर प्रदेश लिफ्ट और एस्केलेटर’ विधेयक-

इसके अलावा विधानसभा में ‘उत्‍तर प्रदेश लिफ्ट और एस्केलेटर’ विधेयक, 2024 भी पेश किया गया। जिसके कानून बनने के बाद राज्य में अब बहुमंजिला इमारतों में नई लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। बता दें कि राज्य सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विधानसभा में ‘उत्‍तर प्रदेश लिफ्ट और एस्केलेटर’ विधेयक, 2024 पेश किया था।

click here to join our whatsapp group