logo

UP Weather : यूपी में फिर मंडराए काले बादल, इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश

अगर आप भी यूपी में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है मौसम विभाग ने यूपी के इन इलाकों को अलर्ट दिया है इन इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है साथ ही इन इलाकों में बिजली भी गिर सकती है जानिए डिटेल में
 
UP Weather : यूपी में फिर मंडराए काले बादल, इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश

Haryana Update : पूरे उत्तर भारत में गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। लेकिन UP में एक बार फिर से Weather का मिजाज आने वाले दिनों में बदल सकता है। हाल ही में Weather विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाली 28 मार्च से प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है। इसका असर दो से तीन दिन तक देखने को मिल सकता है।

जानिये 28 मार्च को कैसा रहेगा Weather का हाल- 

28 March को पश्चिमी UP में कहीं-कहीं पर Rain और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। जबकि इस अवधि में पूर्वी UP में Weather शुष्क रहने की संभावना है। इसी तरह 29 March को पश्चिमी व पूर्वी UP दोनों हिस्सो में Rain होने के आसार है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में कही कही पर Rain और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है। वहीं 30 March को पश्चिमी व पूर्वी UP में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है।

मार्च के आखिरी दिनों में प्रदेश में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। फिलहाल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक Weather सामान्य रहने वाला है। दिन में तेज धूप निकलेगी, तो वहीं रात में बहुत हल्की ठंड पड़ सकती है। अब न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे इजाफा होने से रात में ठंड कम होने लगी है। हालांकि, Weather में बदलाव होने के बाद हवा में नमी बढ़ सकती है। इससे लोगों को सुबह और शाम को हल्की ठंड का अहसास होगा।

प्रदेश में इस तारीख को बरसेंगे बादल- 

प्रदेश में मंगलवार को Weather शुष्क रहने वाला है। Weather विभाग की माने तो 26 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी UP में Weather साफ रहने वाला है। 27 मार्च को भी UP के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में Weather शुष्क रहने के आसार है। इस अवधि में प्रदेश में बारिश और आंधी चलने की कोई संभावना नहीं है। वहीं 28 मार्च से प्रदेश में Weather का मिजाज फिर से बदल जाने की संभावना जताई गई है। पूर्वांचल से पश्चिमी UP तक Weather में बदलाव का असर दिख सकता है। Rain जैसे हालात बन सकते हैं। कई स्थानों पर बादलों के प्रभाव के कारण हल्की से मध्यम Rain हो सकती है।

click here to join our whatsapp group