logo

UP News : यूपी में बनेंगे 7 नए स्टेशन, प्रोजेक्ट का काम हुआ शुरू

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया है यूपी के इन दो शेरों के बीच 89 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी यूपी के इन जगहों पर साथ नहीं रेलवे स्टेशन बनेंगे जानिए पूरी डिटेल
 
UP News : यूपी में बनेंगे 7 नए स्टेशन, प्रोजेक्ट का काम हुआ शुरू

Haryana Update : आजमगढ़-वाराणसी Rail मार्ग का Final लोकेशन सर्वे भी पूरा हो गया है। यह Rail मार्ग आजमगढ़ से आगे गोरखपुर के नेटवर्क से भी जुड़ेगा। इंजीनियरों ने इसके लिए 89 किलोमीटर की नई Rail Line बिछाने का खाका खींचा है। इस Rail मार्ग के बन जाने से वाराणसी से आजमगढ़ की ट्रेन से दूरी 95 किमी होगी। प्रति यात्री किराया लगभग 65 रुपये होगा।

परियोजना प्री सर्वे के बाद Final सर्वे की दूसरी बाधा पार कर DPR की दिशा में बढ़ चली है। अफसरों के कार्य करने की गति और सरकार की इच्छा शक्ति भी दर्शा रही कि आगामी बजट में 1 हजार करोड़ से ऊपर का बजट परियोजना को मिल जाएगा।

परियोजना में सठियांव और दोहरीघाट के बीच बिछने वाला 34 किमी का रेलखंड भी शामिल है, जो 1319 करोड़ की लागत से पहले से बन रहे दोहरीघाट-सहजनवा रेलखंड से जुड़कर बलिया, गाजीपुर, मऊ वासियों के लिए भी तरक्की की नई राह खोलेगा।

ऐसा होगा रोडमैप-
औड़िहार को सराय रानी Railway Station से जोड़ने के लिए 55 KM की नई Rail Line बिछाई जाएगी। सराय रानी से आठ KM दूर आजमगढ़ Railway Station पहले से जुड़ा है। इसी तरह पूर्वोत्तर Railway के बनारस मंडल अंतर्गत वाराणसी सिटी Station से 32 KM दूर औड़िहार Station पहले जुड़ा है।

Rail मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिला था। मैं चुनाव जीतने के बाद से ही प्रयास कर रहा हूं। चुनाव से पूर्व परियोजना जमीन पर उतर आएगी। 

वाराणसी और गोरखपुर Rail नेटवर्क से जुड़ते ही आजमगढ़ विकास के नए आयाम तय करेगा। दो दशक से हमारी टीम इसके लिए संघर्षरत है, जो अब पूरा होगा।


 

click here to join our whatsapp group