logo

Toll Tax : आज ही कर ले यह काम वरना देना पड़ेगा डबल टैक्स

अप्रैल का महीना शुरू होने ही वाला है बहुत सारी चीजों में बदलाव हुए हैं अगर आपने अभी यह काम नहीं किया तो आपको अगले महीने से डबल टैक्स देना पड़ जाएगा जानिए पूरी बात
 
Toll Tax : आज ही कर ले यह काम वरना देना पड़ेगा डबल टैक्स

Haryana Update : हाईवे पर बने Toll Plaza पर टैक्स देने के लिए Fastag का Use किया जाता है और अगर आप भी इसका Use करते हैं तो जान लीजिये की अब 1 अप्रैल से आपको दोगुना Toll देना होगा। अगर आपने 31 मार्च तक Fastag को अपडेट नहीं किया तो आपके लिए Toll Plaza पर मुसीबत बढ़ जाएगी। इस डेडलाइन को पहले कई बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला।

दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लोगों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए FASTag की KYC को अपडेट करना जरूरी किया है। इसे 31 मार्च तक अपडेट नहीं किया तो ये काम करना बंद कर देगा। ऐसे में आपको दोगुना Toll देना होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि FASTag काम नहीं करता तब नियम के मुताबिक दोगुना Toll वसूला जाता है। यानी जब पर Toll के आपके 100 रुपए लग रहे हैं वहां आपको 200, जहां 200 लग रहे हैं वहां 400 रुपए या इसी Calculation के साथ अन्य Toll भी देने होंगे।

FASTag अपडेट करने की स्टेप-बाय-स्टेप Process 
Fastag KYC अपडेट के डॉक्युमेंट
1. व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
2. आईडी प्रूफ
3. एड्रेस प्रूफ
4. एक पासपोर्ट साइज फोटो
5. ID और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, Aadhar Card, ड्राइविंग लाइसेंस या Pan Card
ऑनलाइन अपडेट की Process 

1. इसके लिए आपको fastag.ihmcl.com Website पर जाना होगा।
2. Website पर जाने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Log in करें।
3. Log in करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगा। इस विंडो में My Profile ऑप्शन पर Click करना होगा।
4. इसके बाद अपना Fastag केवाईसी स्टेटस देखे सकते हैं।
5. अगर Fastag केवाईसी नहीं हुआ है तो यहां Documents के साथ डिटेल्स को पूरा भरना होगा।
6. इस Process  को पूरा करने के बाद आपके Fastag KYC की अपडेट Process  पूरी हो जाएगी।

ऑफलाइन अपडेट की Process 
1. Fastag KYC को ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं।
2. इसके लिए आपका Fastag जिस भी बैंक का है उसकी ब्रांच में जाएं।
3. बैंक में आपको केवाईसी फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म को भरकर जमा कर दें।
4. इसके बाद आपके Fastag अकाउंट का केवाईसी हो जाएगा।
5. अपडेट होने के बाद आपको फोन पर एक मैसज भी आ जाएगा।

स्टेटस Check करने के Process 
1. आप fastag.ihmcl.com पर जाकर Fastag स्टेटस Check कर सकते हैं।
2. Website पर आपको ऊपरी दाएं भाग में लॉगिन टैब पर Click करना होगा।
3. Log in करने के लिए आपको OTP के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा।
4. Log in करने के बाद डैशबोर्ड पर माय प्रोफाइल सेक्शन पर Click करें।
5. माय प्रोफाइल सेक्शन में Fastag का KYC स्टेटस और रजिस्ट्रेशन Process  के दौरान जमा किए गए प्रोफाइल डिटेल भी दिखेगी।
6. आप अपने बैंक की Website से भी यह कर सकते हैं।

click here to join our whatsapp group