ये लग्ज़री कार अगले महीने होगी लॉन्च, लुक देखकर हो जाओगे हैरान
Haryana Update : Sedan गाडी को पसंद करने वालों के लिए आज बड़ी खबर आई है, Car निर्माता कंपनी Skoda India में अपने एक पॉपुलर Car Model की वापसी कराने जा रही है. Skoda सुपर्ब इंडियन मार्केट में फिर एक बार लौट रही है. पिछले साल कंपनी ने Skoda सुपर्ब के थर्ड जेनरेशन Model की सेल बंद कर दी थी. अब Skoda इसी Model को भारतीय Market में री-लॉन्च कर रही है. इस Model की सभी यूनिट को इंपोर्ट किया जा रहा है. वहीं Skoda सुपर्ब का फोर्थ जेनरेशन Model ग्लोबल मार्केट में पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च हो चुका है.
2023 में बंद कर दी थी सेल
Skoda सुपर्ब का थर्ड जेनरेशन Model इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद था. लेकिन, कंपनी ने 1 अप्रैल, साल 2023 को भारतीय Market में अपने इस Model की सेल बंद कर दी. इसके बाद पिछले साल ही सितंबर महीने में कंपनी ने इस Model को दोबारा लॉन्च करने के प्लान के बारे में बताया. वहीं अब करीब एक साल बाद इस Model की इंडियन मार्केट में वापसी होने जा रही है. इस साल 2024 में 1 अप्रैल को Skoda सुपर्ब का थर्ड जेनरेशन Model री-लॉन्च होने जा रहा है.
Skoda Superb के फीचर्स
Skoda की इस Sedan में ADAS तकनीक के साथ में सिंगल टॉप-स्पेक Laurin & Klement ट्रिम को जोड़ा जा सकता है. इस Car में 210 kmph तक की स्पीड के साथ में क्रूज कंट्रोल भी मिल सकता है. Car को Park करने की सुविधा के लिए गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है. Skoda सुपर्ब का ये थर्ड जेनरेशन Model India में वापसी कर रहा है. वहीं Skoda सुपर्ब के फोर्थ जेनरेशन Model पिछले साल नवंबर महीने में ग्लोबल मार्केट में आया था.
क्या होगी इस Model की कीमत?
Skoda सुपर्ब जब पहले इंडियन मार्केट में थी, तब इसकी Price 34.19 लाख रुपये से शुरू होकर 37.29 लाख रुपये के बीच थी. वहीं अब ये Car फुली इंपोर्टेड है, तो इसकी Price में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है. इस Car की Price 43 लाख रुपये के करीब हो सकती है.