logo

दिल्ली के ये स्कूल है सबसे महंगे, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको दिल्ली की यह बात जरूर पता होनी चाहिए दिल्ली के ऐसे टॉप स्कूल है जिनके बारे में बहुत सारे लोग नहीं जानते इन टॉप स्कूलों की फीस उनसे भी ज्यादा है अगर आप भी इन टॉप स्कूलों के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़िए विस्तार से

 
दिल्ली के ये स्कूल है सबसे महंगे, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश 

Haryana Updae : कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल, जो अशोक विहार में स्थित है की स्थापना सन 1972 में हुई थी. यह School Study के साथ-साथ School में होने वाली एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. यह School 12th तक की शिक्षा प्रदान करता है और इसकी मासिक फीस 4,364 रुपये है. इसकी ज्यादा जानकारी Website khms.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं.

द्वारका में स्थित JM इंटरनेशनल School को Delhi के सबसे बेस्ट स्कूलों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रखा गया है. यह School अपनी शानदार Study के लिए जाना जाता है. इस School की स्थापना सन 2006 में हुई थी और इसकी मासिक फीस 7,202 रुपये हैं. यह School Nursery से लेकर 12th तक की शिक्षा प्रदान करता है. इसकी ज्यादा जानकारी के लिए Website www.jminternationalschool.com पर प्राप्त कर सकते हैं.

राजेंद्र नगर में स्थित मानव स्थली School बेस्ट स्कूलों की रैंकिंग में पांचवे स्थान पर आता है. इसी के साथ इसे कई और अन्य स्कूलों से भी बेस्ट School का अवार्ड मिल चुका है. इसी School की स्थापना सन 1957 में हुई थी. इस School में मंथली फीस की बात करें तो इसकी School की एक महीने की फीस 7,205 रुपये है. ये School क्लास 1st से लेकर 12th तक की शिक्षा प्रदान करता हैं. इसकी ज्यादा जानकारी इस Website manavsthalischool.com पर ले सकते हैं.

भारती पब्लिक स्कूल, जिसकी Delhi में 2 ब्रांच हैं. पहली ब्रांच मयूर विहार और दूसरी ब्रांच स्वास्थ्य विहार में स्थित है. इस School की स्थापना सन 1980 में हुई थी. इस School में एडमिशन प्रोसेस की बात करें तो आपको School की ऑफिशल वेबसाइट https://www.bps.edu.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा. यह School Nursery से लेकर 12th तक की Study उपलब्ध कराता है. इस School की मासिक फीस की बात करें तो वह 5,271 रुपये हैं.

Delhi के धौलाकुआं में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल, जिसकी स्थापना सन 1953 में हुई थी. इस School को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है और इसमें एडमिशन की प्रक्रिया Delhi सरकार नहीं, बल्कि आर्मी पब्लिक School खुद पूरी करती है. यह School 1st से लेकर 12th तक कक्षाएं प्रदान करता है. इसकी पूरी जानकारी Website www.apsdelhicantt.com पर मिल जाएगी.

click here to join our whatsapp group