logo

जॉइंट खाता खुलवाने पर मिलते हैं यह फायदे, फटाफट जान ले

आज के टाइम पर हर किसी का खुद का खाता होता है लेकिन क्या आप जानते हैं की जॉइंट खाता खुलवाने से आपको बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं जानिए इसके नियम और इसके पूरे फायदे
 
जॉइंट खाता खुलवाने पर मिलते हैं यह फायदे, फटाफट जान ले

Haryana Update : ऐसा Bank Account जिसे 2 या उससे ज्यादा लोग मिलकर Account खुलवाते हैं इसे Joint Bank Account कहते हैं. RBI के अनुसार इस तरह के Bank Account में Account बिजनेस पार्टनर, पति-पत्नी या फिर Family के सदस्य मिल कर खोल सकते हैं. इसमें Account धारकों के नाम वाले Debit Card जारी किए जा सकते हैं. इसके अलावा कोई भी Account Holder Joint Account में जमा Money का निकास कर सकता है. Joint Account एक Normal खाते की तरह ही होता है जो कि 2 तरह का हो सकता है. स्थायी या अस्थायी. 2 लोगों में से किसी भी एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर अन्य व्यक्ति इसे संचलित कर सकता है.

एनिवन या सर्वाइवर 

इस तरह का Account तब खोला जाता है जब दो लोग संयुक्त रूप से Account खुलवाते हैं. यह Account 2 से अधिक लोग भी संयुक्त रूप में Open सकते हैं. इनमें कोई भी जमाकर्ता किसी भी समय पर खाते का उपयोग कर सकता है. जमाकर्ता में से अगर किसी एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो अन्य Account के साथ इसे जारी रख सकते हैं.

माइनर Account 

माइनर यानि कि छोटे बच्चों के लिए भी Bank Account खोला जा सकता है. ये Account माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से खोला जाता है. इसमें नाबालिग के ओर से पेरेंट्स खाते का उपयोग करते हैं. 
 
फॉर्मर या सर्वाइवर

इसमें सिर्फ जो पहला Account धारक है वही Account का उपयोग कर सकता है. पहले Account Holder की मृत्यु के बाद ही दूसरा व्यक्ति इसे Use कर सकता है. लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी Documents देना भी जरूरी होते हैं, जैसे कि डेथ सर्टिफिकेट.


 

click here to join our whatsapp group