logo

1 April से बदल जाएंगे ये 7 नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा इतना असर

वित्तीय वर्ष खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है 1 अप्रैल से यह सा नियम बदल जाएंगे एलपीजी सिलेंडर से लेकर पीएफ इनकम टैक्स इत्यादि नियमों में बड़ा बदलाव होगा
 
1 April से बदल जाएंगे ये 7 नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा इतना असर

Haryana Update : हर साल की तरह इस बार भी 1 April से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। नए फाइनेंशियल ईयर के शुरू होने के साथ ही कई सारे बदलाव हो जाएंगे। FY2024-25 शुरू होने के साथ ही आपके जीवन में पैसों और बचत को लेकर कई सारे अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। पर्सनल फाइनेंस से लेकर इन्वेस्टमेंट स्कीम, फास्टैग, पीएफ और बाकी पैसे-रुपयों से जुड़े कई बदलाव 1 April से हो जाएंगे। जानें 1 April से क्या-क्या अहम बदलाव होने जा रहे हैं।

EPFO का नया नियम-
नए फाइनेंशियल ईयर में EPFO में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नए Rule के अंतर्गत अगर आप नौकरी बदलते भी हैं तो आपका पुराना पीएफ ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा। इसका मतलब है कि अब आपको नौकरी चेंज होने पर PF अमाउंट ट्रांसफर करने का अनुरोध नहीं करना होगा।

LPG Gas Cylinder से जुड़ा नया नियम-
हर महीने की तरह 1 April को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किए जाएंगे। हालांकि, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है, ऐसे में दाम में बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है।

FASTag का नया नियम-
अगर आपने अपनी कार के फास्टैग की बैंक से KYC अपडेट नहीं करवाई है तो 1 April से दिक्कत हो सकती है। जल्द-से-जल्द इस काम को कर लें क्योंकि 31 March के बाद बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक द्वारा डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने पर भी पेमेंट नहीं होगा। NHAI ने RBI के नियमों के अनुसार ही फास्टैग के लिए KYC प्रोसेस पूरा करने को कहा है।

SBI क्रेडिट कार्ड-
अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं यह खबर जरूर जान लें। 1 April 2024 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़े बदलाव कर रहा है। 1 April के बाद से अगर कस्टमर ने रेंट भरा तो उसे रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा। यह बदलाव कुछ क्रेडिट कार्ड पर 1 April से और कुछ पर 15 April से लागू हो जाएगा।

 नई कर व्यवस्था 
नई कर व्यवस्था की बात करें तो यह 1 April 2024 से डिफॉल्ट कर व्यवस्था बन जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आपने अभी तक टैक्स फाइल करने का तरीका नहीं चुना है, तो आपको ऑटोमेटिकली नई कर व्यवस्था के तहत टैक्स भरना होगा। आपको बता दें कि 1 April 2023 से इनकम टैक्स नियमों में बदलाव किए गए थे। नई कर व्यवस्था के अंतर्गत 7 लाख रुपये तक की टैक्सेबल सैलरी वाले लोगों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

पैन-आधार Link डेडलाइन-
पैन को आधार कार्ड से Link करने के लिए पहले भी कई बाद डेडलाइन को बढ़ाया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, Pan Card को आधार से Link करवाने की आखिरी तारीख 31 March 2024 है। इस तारीख तक अगर कोई व्यक्ति अपने पैन को आधार से Link नहीं करता है तो उसका पैन नंबर रद्द कर दिया जाएगा। Pan Card रद्द होने का मतलब साफ है कि आप न तो बैंक अकाउंट खोल सकेंगे और न ही कोई बड़ा लेनदेन कर पाएंगे। इसके साथ-साथ Pan Card को एक्टिवेट करवाने के लिए लेट पेमेंट के रूप में 1000 रुपये जुर्माना भी देना पड़ सकता है।


NPS System में बदलाव-
नए फाइनेंशियल ईयर में NPS यानी नेशनल पेंशन System में बदलाव होने जा रहा है। 1 April 2024 से नया Ruleलागू हो जाएगा। नए Ruleके अंतर्गत एनपीएस अकाउंट में लॉगिन करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी। एनपीएस सब्‍सक्राइबर्स को आधार वेरिफिकेशन और मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए लॉगइन करना होगा।

 

click here to join our whatsapp group