logo

इस रविवार को होगा कुछ स्पेशल, जानिए सरकार का मूड

नया वित्त वर्ष शुरू होने ही वाला है इसी को लेकर सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है इस रविवार को कुछ खास होने वाला है इस रविवार को बहुत सारी चीज खुली रहेगी आइए जानते हैं

 
इस रविवार को होगा कुछ स्पेशल, जानिए सरकार का मूड

Haryana Update : साल 2023 का वित्तीय वर्ष परसों यानी 31 March को खत्म होने वाला है और बार RBI ने निर्देष जारी करके बताया ही की देश के सभी बैंक इस दिन खुले रहेंगे और इसके इलावा अगर आपने कोई LIC Policy ले रखी है और आप LIC ग्राहक हैं तो इस बार Saturday और Sunday को भी ये Office खुले रहेंगे. LIC की तरफ से इसके बारे में जानकारी दी गई है. LIC ने टैक्सपेयर्स को ध्यान में रखते हुए यह प्रावधान किया है. टैक्सपेयर्स को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की समाप्ति से पहले टैक्स बचाने की प्रक्रिया पूरी करने की सुविधा देने के लिए 30 March और 31 March को अपने कार्यालय खुले रखेगा.

RBI ने Banks को दिए आदेश

RBI ने इस महीने की शुरुआत में Banks को 30 March तथा 31 March 2024 को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन के लिए अपनी नामित शाखाएं खुली रखने का निर्देश दिया था.

सार्वजनिक क्षेत्र के बीमाकर्ता ने कहा कि Bima नियामक IRDAI की सलाह के मुताबिक ही , LIC ने पॉलिसीधारकों के लिए इस विशेष उपाय का विस्तार करने का भी निर्णय लिया है. 

इसलिए खुले रहेंगे LIC के Office 

RBI ने 20 March को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें देशभर के Banks के लिए ये आदेश था कि 31 मार्च, 2024 को Sunday होने के बाद भी देश के सभी बैंक खुले रहेंगे. इसके साथ ही RBI ने Banks को इसके बारे में प्रचार करने के लिए भी कहा था. वित्त वर्ष 2023-24 का लास्ट दिन होने के बावजूद Banks को खोलने का फैसला इसलिए लिया गया, ताकि सरकार को अपने सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब करने में कोई परेशानी न हो. 

click here to join our whatsapp group