खुशनुमा होने वाला है मौसम
Haryana Update: अप्रैल में भीषण गर्मी झेल चुके भारत के पूर्वी हिस्सों में बीते चार दिनों से लगातार प्री-मॉनसून गतिविधियां जारी हैं। कोलकाता समेत गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई।
आंधी बिजली के साथ बारिश-
IMD ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद मौसम में सुधार होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, 'पश्चिम बंगाल, सिक्किम बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर 12 मई तक भारी बारिश, गरज, बिजली-चमक के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।'
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन के दौरान गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार व्यक्त किए गए हैं।