logo

खुशनुमा होने वाला है मौसम

Pre Monsoon Update 2024: गर्मी की तपन के बीच अब मौसम खुशनुमा होने वाला है। मौसम के जानकारों का कहना है कि बीते चार दिनों से भारत के पूर्वी हिस्सों में प्री-मॉनसून गतिविधियां देखी जा रही हैं।
 
खुशनुमा होने वाला है मौसम

Haryana Update: अप्रैल में भीषण गर्मी झेल चुके भारत के पूर्वी हिस्सों में बीते चार दिनों से लगातार प्री-मॉनसून गतिविधियां जारी हैं। कोलकाता समेत गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई। 

आंधी बिजली के साथ बारिश-
IMD ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद मौसम में सुधार होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, 'पश्चिम बंगाल, सिक्किम बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर 12 मई तक भारी बारिश, गरज, बिजली-चमक के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।' 

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन के दौरान गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार व्यक्त किए गए हैं। 

मौसमी सिस्टम-
एजेंसी का कहना है कि बांग्लादेश और पूर्वोत्तर भारत में साइक्लोनिक सर्कुलेशन हैं। साथ ही झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक सपोर्ट ट्रफ है। इधर, बंगाल की खाड़ी के चलते भी इलाके में काफी नमी बनी हुई है। इनके चलते 9 से 13 मई के बीच इन हिस्सों में प्री मानसून गतिविधियां रफ्तार पकड़ सकती हैं।

click here to join our whatsapp group