logo

UP की इन ट्रेनों में कोचों की संख्या में किया जाएगा इजाफा

UP Train Coach News: गर्मी के मौसम में आपकी छुट्टियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। रेलवे एक ओर जहां ट्रेनों के संचालन का समय बढ़ा रहा है। 

 
UP की इन ट्रेनों में कोचों की संख्या में किया जाएगा इजाफा

Haryana Update: पूर्वोत्तर रेलवे ने टनकपुर से मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05062 व 05061 विशेष गाड़ी का संचालन अवधि बढ़ाया है। यह गाड़ी टनकपुर व मथुरा जंक्शन से 30 अप्रैल से 31 दिसंबर तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। 

टनकपुर से सुबह 04.45 बजे चली ट्रेन 05.42 बजे पीलीभीत, 06.32 बजे इज्जतनगर, 07.02 बजे बरेली जंक्शन, 07.40 बजे बदायूं, 09.00 बजे कासगंज होते हुए 11.30 बजे मथुरा जंक्शन पर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05061 मथुरा जंक्शन से 16.45 बजे चलकर 18.30 बजे कासगंज, 19.35 बजे बदायूं, 20.11 बजे बरेली जंक्शन और 21.47 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।

वहीं 12527-12528 रामनगर-चंडीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ को देखते हुए 29 अप्रैल से कोचों की संख्या 12 से बढ़ाकर अब 15 की गई है। इधर लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस के कोच व्यवस्था में भी 30 से बदलाव किया है। अब इस ट्रेन में भी 15 कोच यात्रियों को राहत देंगे।

उत्तर रेलवे वाराणसी से दिल्ली के लिए 27 अप्रैल को एक फेरे के लिए (04221) समर स्पेशल चलाएगा। यह ट्रेन रात को वाराणसी से 19.20 चलेगी। भदोही, मां बेहला देवी प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली होते हुए लखनऊ रात 1.40 बजे आएगी। हरदोई 3.31 बजे, शाहजहांपुर 4.25 बजे, बरेली सुबह 5.35 बजे, मुरादाबाद 7.10 बजे, हापुड़ 8.42 बजे, गाजियाबाद 10.08 बजे और दिल्ली 10.55 बजे पहुंचेगी।

click here to join our whatsapp group