logo

रेलवे के साथ शुरू करें ये बिजनेस होगी मोटी कमाई

अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करके मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद कम की है अब आप रेलवे के साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं जानिए डिटेल में
 
रेलवे के साथ शुरू करें ये बिजनेस होगी मोटी कमाई

Haryana Update : आज के समय में Railway Station को भी एयरपोर्ट के तर्ज पर बनाया जा रहा है, जहां यात्रियों को सब सुख सुविधा देने की कोशिश की जाती है। इसलिए Railway समय-समय पर कई तरह के टेंडर जारी करता है। आप कभी न कभी Railway Station पर गए होंगे, आपने देखा होगा कि वहां कई तरह-तरह के स्‍टॉल रहते हैं जैसे चाय, कॉफी और तरह-तरह के नाश्‍ते। नाश्‍ता तो छोड़िये पानी का कारोबार ही करोड़ो रुपये का हो चुका है और सबसे ज्‍यदा पानी की बोतलें Railway Station और बस स्‍टेशन पर ही बिकती है क्‍योंकि कोई भी यात्री 10-20 रुपये के चक्‍कर में अपनी सेहत को खतरे में नहीं डाल सकता है।

इसके अलावा आप किसी भी Railway यात्री से एक सवाल पूछे कि क्‍या आपको Railway Station की चाय में घर वाला टेस्‍ट मिलता है। 10 में से 7 लोग यही कहेंगे कि नहीं, Railway Station पर तो मजबुरी में चाय पीना पड़ती है। इसलिए कुल मिलाकर कहा जाए तो Railway Station पर दुकान खोलना फायदे का सौदा है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपने सोचा और दुकान खोल ली। इसके लिए आपको Railway से बकायदा लाइसेंस लेना होता है, तो चलिए अगर आप भी ये दुकान खोलने के इच्‍छुक हैं तो जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।      

IRCTC Website पर होगा आवेदन- 

- Railway Station पर दुकान खोलने के लिए आपको IRCTC की Website पर विजिट करना होगा। 
- यहां आपको जिस तरह की दुकान खोलना चाहते हैं उसके लिए पात्रता चेक करें। 
- फिर आप टेंडर प्रक्रिया के तहत अपनी दुकान खोल सकते हैं। 

Railway Station पर ऐसे शुरू करें दुकान-

- यहां आप दुकान के लिए चुनाव कर सकते हैं जैसे आप Railway Station पर बुक स्टॉल, टी स्टॉल, फूड स्टॉल, न्यूज पेपर स्टॉल किस तरह की दुकान खोलना चाहते हैं। 
- आपको इन सभी दुकानों के लिए Railway को फीस देनी होगी। 
- ये फीस 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का हो सकता है। ये शुल्‍क दुकान की साइज और जगह पर निर्भर करता है।

टेंडर के लिए ऐसे करें आवेदन- 

अगर आप भी Railway Station पर दुकान खोलने के इच्‍छुक हैं तो आपको IRCTCस की Website पर चेक करना होगा। यहां देखें कि आप जिस Railway Station पर दुकान खोलना चाहते हैं वहां के लिए Railway ने टेंडर निकाला है या नहीं। टेंडर निकाला गया है तो आप Railway के जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपके आवेदन को Railway वेरीफाई करेगा और इसके बाद टेंडर मिलने की जानकारी आपको दी जाएगी। फिर आप आराम से Railway Station पर अपनी दुकान खोल सकते हैं। 
 

click here to join our whatsapp group