logo

भयंकर गर्मी में हाल बेहाल...

Weather News: गर्मी चरम पर है. खास तौर से दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी और दक्षिणी भारत में बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान कर रखा है. इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है.
 
भयंकर गर्मी में हाल बेहाल...

Haryana Update: दिल्ली NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. दिल्ली और आस-पास के इलाकों के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में गर्मी लगातार बढ़ रही थी. लेकिन इस मौसमी बदलाव से पारा एक बार फिर लुढ़क गया है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. चलिए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है.

इन राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट -

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों सहित पूर्वी और दक्षिणी भारत में अगले चार से पांच दिनों तक लू चलने की आशंका भी जताई है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रेड और बिहार-कर्नाटक में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि ऐसा अनुमान है कि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं चल सकती हैं. जिसके कारण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. 

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट-

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आसमान में बादल छा सकते हैं और रात तक कुछ इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही साथ दिल्ली और आसपास धूल भरी आंधी भी चल सकती है, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

click here to join our whatsapp group