logo

Sarkari yojana 2024: सरकार हर महीने 18 हजार रुपये देगी या नहीं? जानिए पूरा सच!

Sarkari yojana 2024: इस दावे के तह तक जाने की कोशिश करते हुए एक आश्चर्यजनक घोषणा की है। PIB ने सोशल मीडिया पर फैल रहे इस दावे को बिल्कुल गलत बताया है। 

 
Sarkari yojana 2024:

Haryana Update: आपको बता दें, की केंद्र सरकार आम लोगों के लिए कई योजनाएं बनाती है। यूट्यूब, वेबसाइट और सोशल मीडिया पर इन योजनाओं की जानकारी दी जाती है। वहीं, कुछ ठग सरकारी योजनाओं और सरकार का नाम लेकर झूठ बोलने लगते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि सरकार हर महीने 18 हजार रुपए देगी। अब देखो कि इस संदेश में कितनी सच्चाई है।

क्या मामला है?
Sarkarikhabar21 नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया गया है कि सरकार 24 अप्रैल 2024 से हर व्यक्ति को 18 हजार रुपये प्रति महीने देगी। भारत सरकार की प्रेस एजेंसी Press Information Bureau (पीआईबी) ने इस वायरल संदेश की सच्चाई पता लगाने का प्रयास किया। PIB ने इस वायरल संदेश पर क्या खुलासा किया है?

PIB में हुआ खुलासा: सरकार की प्रेस एजेंसी, PIB, ने इस दावे के तह तक जाने की कोशिश करते हुए एक आश्चर्यजनक घोषणा की है। PIB ने सोशल मीडिया पर फैल रहे इस दावे को बिल्कुल गलत बताया है। पीआईबी ने लोगों को बताया कि सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। सरकारी संस्था ने इस तरह के झूठ बोलने वाले पोस्ट और वीडियो से दूर रहने की भी अपील की है। उन्हें लगता है कि इस तरह का संदेश आपको फ्रॉड का शिकार कर सकता है। सरकार खुद प्रेस को जानकारी देती है।

कहाँ शिकायत करें?
आप भी पीआईबी फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं कि सरकार से जुड़ी कोई गलत खबर है या नहीं। भ्रष्ट खबरों का स्क्रीनशॉट पीआईबी फैक्ट चेक को factcheck@pib.gov.in पर मेल या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकते हैं।

click here to join our whatsapp group