logo

Salary Hike : DA के बाद सरकार ने बढ़ाई कर्मचारियों की सैलरी

अगर आप भी एक कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की थी अब सरकार ने सैलरी में बढ़ोतरी कर दी है और बढ़ी हुई सैलरी इस तारीख तक आपके खाते में आ जाएगी
 
Salary Hike : DA के बाद सरकार ने बढ़ाई कर्मचारियों की सैलरी

Haryana Update : DA में 4 % की वृद्धि के बाद केंद्रीय Employee को अब एक खुशखबरी का इंतजार है. माना जा रहा है कि 30 March को देशभर के केंद्रीय Employee को Gift मिल सकता है.

केंद्रीय Employee के खाते में एकमुश्त पैसा Credit हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 31 March को चालू वित्त वर्ष खत्म हो रहा है. वित्त वर्ष खत्म होने से पहले Employee के बकाए को पूरा किया जा सकता है. माना जा रहा है कि 30 March को Employee के खाते में बढ़ी हुई Salary Credit की जा सकती है.

केंद्रीय Employee की Salary में बढ़ोतरी  

केंद्रीय Employee के DA के अलावा HRA में भी वृद्धि हुआ है. शहर के Catogary के हिसाब से उन्हें एआरए मिलेगा. इसके अलावा बाकी भत्तों जैसे की चाइल्ड केयर अलाउंस, ड्रेस अलाउंस, ट्रांसफर पर ट्रैवल अलाउंस आदि में भी बढ़ोतरी किया गया है.  अब Employee को इंतजार है कि कब बढ़ी हुई Salary उनके खाते में आ जाएगी 

30 March को मिलेगी खुशखबरी- 

RBI ने 30 और 31 March को शनिवार-Sunday होने के बावजूद Banks को खोलने का निर्देश जारी किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले Employee की बढ़ी हुई Salary और एरियर का भुगतान किया जा सकता है.  बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में केंद्रीय Employee के DA में 4 % की वृद्धि को मंजूरी दे दी. Employee का डीए  46 % से बढ़ाकर 50 % कर दिया गया. इस वृद्धि को Jan 2024 से लागू किया गया. यानी Employee को जनवरी-फरवरी का एरियर भी मिलेगा. यानी March की Salary बढ़े हुए DA और 2 महीने के एरियर के साथ आएगा.  

30-31 March को खुलेंगे बैंक-

बता दें कि RBI ने नोटिफिकेशन जारी कर देशभर के बैंकों को खोलने का निर्देश दिया है. Sunday होने के बावजूद 31 March को Bank खुलेंगे.

RBI के मुताबिक NEFT व रियल Time पेमेंट RTGS के जरिए 31 March 2024 रात 12 बजे तक ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. 30 और 31 March 2024 को स्पेशल क्लीयरिंग Operation चलाया जाएगा. 31 March की रिपोर्टिंग खिड़की 1 april, 2024 को दोपहर 12 बजे तक खुली रखी जाएगी।    

click here to join our whatsapp group