logo

कनाडा से लौटकर, गुमसुम युवक ने की आत्महत्या

युवक पानीपत में प्लाट खरीदने के लिए चार दिन पहले अपने मामा के घर आया था। पानीपत थर्मल कॉलोनी के खाली प्लाट में दिल्ली के 28 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

 
कनाडा से लौटकर, गुमसुम युवक ने की आत्महत्या 

पानीपत थर्मल कॉलोनी के खाली प्लाट में दिल्ली के 28 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पानीपत में प्लाट खरीदने के लिए चार दिन पहले अपने मामा के घर आया था। युवक की एक माह के अंदर ही शादी होनी थी। वह पांच साल बाद कनाडा से भारत लौटा था। रविवार को शव फंदे पर लटका देख मामा ने परिजनों और पुलिस के सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया।

यह भी पढ़े: HSSC में गैर हाजिर रहे 833 अभ्यर्थियों के लिए सुन्हेरा मौका

चार दिन पहले मामा के घर आया था युवक
थर्मल कर्मचारी अरुण धवन ने बताया कि उसका दोस्त शिवकुमार अक्टूबर 2020 को थर्मल से रिटायर्ड हो चुका है। रिटायरमेंट के बाद वह परिवार सहित दिल्ली चला गया। शिवकुमार का बेटा प्रकाश(28) चार दिन से पहले पानीपत थर्मल निवासी अपने मामा के घर आया हुआ था। वह शनिवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रविवार दोपहर को उसका शव थर्मल के खाली प्लाट में लटका हुआ मिला। 

पांच साल बाद आया भारत
परिजनों ने बताया कि पांच साल पहले प्रकाश स्टडी विजा पर कनाडा गया था। इसके बाद वह वहीं पर काम करने लगा था। अब पांच साल बाद वह कनाडा से भारत लौट कर आया था। पानीपत में प्लाट खरीदने के लिए वह वह अपने मामा के घर आया था। यहां उसका रिश्ता भी तय हो चुका था।

यह भी पढ़े: गुरुग्राम से सोहना चलाई गयी स्पेशल बस,छात्रों को मिली राहत

कनाड़ा से आने के बाद रहता था गुमशुम
परिजनों ने बताया कि कनाडा से आने के बाद से ही वह गुमसुम रहता था। वह हमेशा परेशान लगता था। पूछने पर कभी कारण नहीं बताया। दो दिन के भीतर लड़की वालों के यहां जाकर रिश्ते के लिए सभी रस्में निभानी थी। आगामी एक  माह में उसकी शादी भी होनी थी।

 

click here to join our whatsapp group