logo

RBI : अप्रैल और जून में लोन की EMI को लेकर RBI करेगा बड़ा ऐलान

हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि आरबीआई ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है आरबीआई ने इस मीटिंग में कहा कि अप्रैल और जून में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी में बड़ा फैसला लिया जाएगा यह फैसला लोन की EMI में लिया जाएगा
 
RBI : अप्रैल और जून में लोन की EMI को लेकर RBI करेगा बड़ा ऐलान

Haryana Update : Loan EMI को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अप्रैल और जून में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी की Meeting में बड़ा फैसला लिया जा सकता है. रॉयटर्स की Report के अनुसार RBI अप्रैल और जून की कीमत में Repo Rate में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है.

इसका मतलब है कि आम लोगों को EMI में राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. अक्टूबर महीने की Meeting में RBI Repo Rate में कमी पर फैसला ले सकती है, लेकिन ये महंगाई के नमप्रो पर डिपेंड करेगा. आपको बता दें कि RBI ले फरवरी 2023 के बाद से RBI के Repo Rate में कोई बदलाव नहीं किया है.


बीते कुछ समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले RBI एक कटौती कर सकती है. लेकिन अभी तक महंगाई दर 5 % से नीचे नहीं आई है. जिसकी कारण से उम्मीदें कम ही देखने को मिल रही है. वैसे केंद्र Govt ने Gas Cylinder और Petrol और Diesel के दाम में कटौती की है. लेकिन मार्च के महंगाई के आंकड़ें 12 April तक आएंगे. जबकि पॉलिसी Meeting अप्रैल के पहले हफ्ते में होगी.

कितनी रह सकती है महंगाई-
फरवरी की Meeting में RBI ने वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए अपने महंगाई के अनुमान को 5.4 % पर बनाए रखा है. जबकि अगले वित्त वर्ष यानी 2024-25 में महंगाई दर 4.5 % रहने का अनुमान लगाया है. RBI के अनुसार नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5 फीसदी, दूसरी तिमाही में 4 फीसदी, तीसरी तिमाही में 4.6 % और चौथी तिमाही में 4.7 % महंगाई दर रहने का अनुमान लगाया है.

क्या कहती है रिपोर्ट-
अधिकांश अर्थशास्त्रियों के अनुसार, मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ और अभी भी बढ़ी हुई महंगाई के कारण, RBI कम से कम जुलाई तक Interest दरों में कोई बदलाव ना करने की संभावना है, जो कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अपेक्षा से थोड़ा अधिक है. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ने वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में RBI और स्ट्रीट अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए 8.4 प्रतिशत की दर से वृद्धि की – जो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज है. महंगाई, जो अभी भी केंद्रीय बैंक के दो-छह % लक्ष्य के ऊपरी बैंड के करीब है, का मतलब दर में कटौती की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

फरवरी 2023 से नहीं हुआ बदलाव-
RBI ने फरवरी 2023 से अभी तक Repo Rate में कोई बदलाव नहीं किया है. आखिरी बार फरवरी 2023 में RBI ने 0.25 % का इजाफा किया था. मई 2022 से Feb 2023 तक RBI ने Policy रेट में 2.50 % का इजाफा किया था. जिसके बाद Repo Rate 6.50 % पर आ गई थी.

 

click here to join our whatsapp group