logo

पुराने नोट और सिक्के बेचने वालों के लिए RBI ने जारी किया अलर्ट

अगर आप भी पुराने सिक्के नोट बेच कर पैसा कमा रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए इन्हीं लोगों के लिए आरबीआई ने अलर्ट जारी किया है जानिए आरबीआई की चेतावनी
 
पुराने नोट और सिक्के बेचने वालों के लिए RBI ने जारी किया अलर्ट

Haryana Update : लोगों को चूना लगाने के लिए  हर रोज ठग नए तरीके इस्तेमाल करते हैं। वे लोगों की लापरवाही, शौक या फिर लालच का फायदा उठाकर लोगों की जेब भी काट लेते हैं। अब लोगों को ठग Old नोट और Coins की नीलामी कर लाखों रुपये कमाने का लालच दे रहे हैं। इंटरनेट पर बहुत सी साइट्स Old Notes और Coins के खरीद-फरोख्‍त का काम कर रही है। खास बात यह है कि ये फर्जी साइट्स RBI के नाम या लोगो का इस्‍तेमाल कर लोगों फांस रही हैं। RBI ने अब लोगों को ऐसे ऑफर के झांसे में न आने की सलाह दी है।

भारतीय RBI का कहना है कि Old Notes या Coins की नीलामी से उसका कोई संबंध नहीं है। RBI यह काम नहीं करता है। अगर कोई RBI के नाम पर ऐसा काम कर रहा है, तो उसकी शिकायत करनी करनी चाहिए। अगर किसी को Old Notes या Coins को बेचना चाहते हैं तो उसे RBI की गाइडलाइंस को जरूर पढ़ना चाहिए।

लाखों रुपये कमाने का दे रहे लालच

ऑनलाइन और ऑफलाइन आजकल ऐसे विज्ञापन खूब प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें Old नोट या Coins की नीलामी करके लाखों रुपये कमाने का लालच दिया जा रहा है। बहुत सी साइट्स तो बाकायदा RBI का नाम का इस्‍तेमाल इस काम के लिए कर रही हैं। वे ऐसा दर्शाती हैं, जैसे वे यह काम करने को RBI द्वारा अधिकृत हैं। जब कोई इनसे Old नोट या Coins की नीलामी के लिए Contact करता है, तो ठग चार्जेस, कमीशन या Tax के रूप में पैसे की मांग करते हैं। बहुत से लोग इनके झांसे में आकर अपने रूपये गवां चुके हैं।


RBI ने कहा, बचकर रहें

RBI ने इन ठगी वाले Online प्लेटफॉर्म पर लोगों से RBI के नाम पर न खाने की भी अपील की है। RBI ने स्‍पष्‍ट किया है कि किसी भी संस्था, कंपनी या फिर व्यक्ति को Notes या Coins की नीलामी करके ट्रांजैक्शन शुल्क लेने का अधिकार  नहीं दिया है। लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचना चाहिए। अगर कोई Notes की नीलामी के बदले RBI के नाम पर कमीशन की मांग  करे तो आम आदमी भी इसकी जानकारी साइबर सेल को दे सकते हैं।

click here to join our whatsapp group