logo

RBI : लोन लेने वालों की उड़ सकती है नींद, RBI करेगा बड़ा ऐलान

Loan News : आरबीआई ने हाल ही में एक बड़ा फैसला किया है कुछ ही समय बाद आरबीआई की एक मीटिंग रखेगा जिसमें लोन की ईएमआई को लेकर बड़ा फैसला सुनाया जाएगा जानिए विस्तार से
 
RBI : लोन लेने वालों की उड़ सकती है नींद, RBI करेगा बड़ा ऐलान

Haryana Update : अगर आपने Home Loan, कार Loan या पर्सनल Loan लिया हुआ है, तो RBI की मौद्रिक नीति आपके लिए काफी मायने रखती है, क्योंकि इसी के आधार पर आपके Loan की EMI तय होती है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 में कब-कब आपकी किस्मत का ताला खुल सकता है, RBI ने इसका पूरा Schedule जारी कर दिया है.

अब देश की मौद्रिक नीति पर फैसला 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति करती है. इसमें 3 सदस्य RBI की तरफ से होते हैं, जबकि 6 सदस्य सरकार की ओर से होते हैं. मौद्रिक नीति समिति की Meeting हर दो महीने में होती है और उसके बाद ही मौद्रिक नीति का ऐलान होता है.

नए वित्त वर्ष में MPC की Meeting का शेड्यूल-
RBI ने MPC की Meeting का जो शेड्यूल तय किया है, उसके हिसाब से 1st Meeting 3 से 5 अप्रैल के बीच होगी. आपकी EMI से जुड़ा फैसला यानी Repo Rate में कटौती या बढ़ोतरी का फैसला इसी दिन होगा. RBI देश में महंगाई को कंट्रोल करने के टूल के तौर पर मौद्रिक नीति का सहारा लेता है, जो देश में कैश फ्लो को मेंटेन करने के काम आती है.

April के बाद मौद्रिक नीति समिति की अगली Meeting 5 से 7 june को होगी. इसके बाद ये Meeting 6 से 8 अगस्त, 7 से 9 अक्टूबर और 4 से 6 दिसंबर को होगी. वहीं feb 2025 में इस वित्त वर्ष की आखिरी Meeting 5 से 7 तारीख को होगी.

लंबे समय से 6.5 % पर है Repo Rate-
देश में अभी Repo Rate की Rate 6.5 % पर है. MPC की पिछली Meeting 6 से 8 फरवरी 2024 को हुई थी. तब भी इस Rate में कोई बदलाव नहीं किया गया था. RBI ने Repo Rate की Rate में फरवरी 2023 के बाद कोई बदलाव नहीं किया है. Repo Rate को तय करते वक्त RBI देश की Retail महंगाई के आंकड़ों पर गौर करता है और उसके बाद ही Repo Rate तय करता है.

Repo Rate वह Rate होती है, जिस पर देश के सभी बैंक RBI से पैसा उधार लेते हैं. इसके महंगा होने से Banks की लागत बढ़ती है, जिसके चलते बैंक Loan पर ब्याज Rate बढ़ाते हैं और इस तरह Repo Rate आपकी EMI पर असर डालती है. अगर देश में Loan महंगा होता है तो मार्केट में कैश फ्लो कम होता है, जो महंगाई को नीचे लाने में मदद करता है.

click here to join our whatsapp group