logo

Railway News : भारत की सबसे गंदी ट्रेनें है ये, इनमें कभी ना करें सफर

आज हम आपको इस खबर में रेलवे की ऐसी ट्रेनों के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे यह ट्रेन भारत में सबसे गंदी ट्रेन मानी जाती है आईए जानते हैं इन 10 ट्रेनों के नाम
 
Railway News : भारत की सबसे गंदी ट्रेनें है ये, इनमें कभी ना करें सफर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : Railway की तरफ से हर दिन सैकड़ों ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिनका मेंटेनेंस भी Railway की तरफ से ही किया जाता है, लेकिन उसके बाद में भी Railway की कई ट्रेनें बहुत ही ज्यादा गंदी हैं. आज हम आपको Railway की 10 सबसे गंदी Trains के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन Trains की Railway को सबसे ज्यादा शिकायतें मिलती हैं. अगर आपका भी आने वाले दिनों में इनमें से किसी भी Train में सफर करने का प्लान है तो एक बार इस बारे में आप फिर से सोच लें- 

लिस्ट में पहले नंबर पर है कौन सी Train ?

अगर Railway की सबसे Buri Trains की बात की जाए तो इस List में सबसे पहले नंबर पर नाम सहरसा-अमृतसर गरीब रथ Train का नाम है. यह Train पंजाब से लेकर के सहरसा तक जाती है. इस Train में भीड़ की बात की जाए तो वो बहुत ही ज्यादा रहती है. इसके साथ ही इस Train में अब तक गंदगी की भी सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं. 

Coach से लेकर Toilet तक में फैली है गंदगी

आपको बता दें Trains में Coach से लेकर के Sink और Toilet सीट और केबिन में गंदगी फैली रहती है. इस Train का नाम सबसे गंदी Train की लिस्ट में शामिल है. 

कई Trains की मिलती हैं शिकायतें

इसके अलावा भी कई ऐसी Trains हैं, जिसमें गंदगी भरी रहती है. जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन, श्री माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन, बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन, फिरोजपुर- अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस Train समेत कई अन्य Trains के नाम भी गंदगी में सबसे आगे हैं. इन Trains की Railway को काफी शिकायतें मिलती हैं. 

इन Trains के नाम भी हैं शामिल

इसके अलावा आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्स्प्रेस, अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन, अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेन, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस Train में भी गंदगी की काफी शिकायतें मिली हैं. इन Trains में करीब 1000 से भी ज्यादा गंदगी की शिकायतें मिली हैं. 

इस Train में भी आई है शिकायत

आपको बता दें गंदगी की सबसे ज्यादा शिकायतें पूर्वी India की ओर आने-जाने वाले Trains से आई. गंदगी के मामले में Top 10 Trains में 7 Trains उत्तरी और पूर्वी India को जोड़ने वाली रहीं. जबकि मुंबई से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेनें भी गंदी पाई गईं. एक्सप्रेस Trains के साथ ही राजधानी एक्सप्रेस Train में भी लोगों ने गंदगी की शिकायतें कीं. Railway अफसरों का कहना है कि गंदगी को दूर करने के लिए अब Trains में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सेवा स्टार्ट की गई है. इसके तहत कंप्लेंट मिलते ही Train में तुरंत उसका निस्तारण किया जाता है.