logo

सड़कों पर गड्‌ढ़ो को भरा जाएगा रातों रात

NHAI News: राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अब ऐसा तरीका खोज निकाला है जिससे सड़कें खुद अपनी मरम्‍मत कर लेंगी. सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन जल्‍द ही भारतीय सड़कों पर आपको यह तकनीक दिखाई दे जाएगी.

 
सड़कों पर गड्‌ढ़ो को भरा जाएगा रातों रात

Haryana Update: NHAI का कहना है कि सड़कों में सेल्‍फ हीलिंग तकनीक विकसित करने के लिए नए तरीके का डामर इस्‍तेमाल किया जाएगा. मामले से जुड़े एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि सड़क बनाते समय ही इस तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाएगा, जो सड़कों में गड्ढे होने से रोकेगा. अव्‍वल तो इस तकनीक के इस्‍तेमाल से सड़कों में टूट-फूट जल्‍दी नहीं होगी. अगर छोटे-मोटे क्रैक आ भी जाते हैं तो वह अपने आप ठीक हो जाएंगे और बड़े गड्ढे नहीं बनेंगे.

कैसे काम करेगी तकनीक-
अधिकारी के मुताबिक, सड़क निर्माण करते समय स्‍टील के पतले रेशे डाले जाएंगे जिन्‍हें बिटुमिन जो एक प्रकार का डामर होता है, इसका इस्‍तेमाल किया जाएगा. सड़क में जैसे ही कोई टूट-फूट होगी तो यह बिटुमिन गर्म होकर फैलना शुरू हो जाएगा और यह वापस कंक्रीट के साथ मिलकर स्‍टीलनुमा धागों को जोड़ देगा. इस प्रक्रिया से सड़कों में गड्ढे नहीं होंगे.

पैसे और समय दोनों की बचत-
अधिकारी का कहना है कि इस तकनीक के इस्‍तेमाल से सड़कें जल्‍दी खराब नहीं होंगी, जिससे बार-बार उनकी मरम्‍मत पर होने वाला खर्च भी बचेगा. इसके अलावा मरम्‍मत कार्य के दौरान अक्‍सर ट्रैफिक रोकना या डायवर्ट करना पड़ता है, तो यह तकनीक इस मुसीबत से भी छुटकारा दिला देगी. यानी ट्रैफिक रोकने या डायवर्ट करने की जरूरत भी भविष्‍य में नहीं पड़ेगी.

click here to join our whatsapp group