logo

Big Breaking News : लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश से 19 की मौत, नियंत्रण छूटने से झील में गिरा

विमान दार एस सलाम से बुकोबा वाया म्वांजा होकर जा रहा था. गौरतलब है कि बुकोबा एयरपोर्ट पर रनवे का एक हिस्सा अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया लेक के ठीक बगल में है.
 
Big Breaking News : लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश से 19 की मौत, नियंत्रण छूटने से झील में गिरा

Tanzania Plane Crash: तंजानिया में रविवार को एक यात्री विमान एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान झील में क्रैश हो गया. बताया गया है कि प्रिशीजन एयरलाइंस का घरेलू विमान जिस वक्त बुकोबा में लैंड करने जा रहा था, ठीक उसी वक्त पायलट का नियंत्रण छूट गया और विमान एयरपोर्ट के पास विक्टोरिया झील में जा गिरा.(Just as the Precision Airlines domestic plane was about to land in Bukoba, the pilot lost control and the plane crashed into Lake Victoria near the airport.)

Chandigarh Airport: शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट में चंडीगढ़ के साथ नहीं शामिल होगा मोहाली का नाम

यह विमान दार एस सलाम से बुकोबा वाया म्वांजा होकर जा रहा था. गौरतलब है कि बुकोबा एयरपोर्ट पर रनवे का एक हिस्सा अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया लेक के ठीक बगल में है.(This plane was going from Dar es Salaam via Bukoba Via Mwanza. Significantly, a part of the runway at Bukoba Airport is right next to Lake Victoria, Africa's largest lake.)

"हादसे में 19 लोगों के मरने की खबर"(19 people died in the accident)

इस घटना के सामने आते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन(Rescue Opretion) शुरू कर दिया. तंजानिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान में 43 यात्री सवार थे. वहीं, इस हादसे में 19 लोगों के मरने की भी खबर है. इनमें विमान के दोनों पायलट भी हो सकते हैं.(There is also news of the death of 19 people in this accident. They can also have both pilots of the aircraft.)

राहत-बचाव कर्मियों ने तालाब में गिरे 26 लोगों को बचा लिया है. कागेरा प्रांत के पुलिस कमांडर विलियम म्वामपाघले(Police Commander William Mwampaghale) ने कहा कि हम काफी संख्या में लोगों को बचाने में कामयाब रहे हैं.

उन्होंने आगे बताया कि जिस समय विमान लगभग 100 मीटर (328 फीट) की ऊंचाई पर था, तब उसे खराब मौसम के कारण समस्याओं सामना करना पड़ा. और बारिश के बीच विमान पानी में गिर गया. अब सब कुछ नियंत्रण में है. हालांकि अभी तक बचाव कार्य जारी है.

click here to join our whatsapp group