logo

31 मार्च को लोगों को मिलेगी खास तरह की सर्विस, फटाफट जान ले

बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है इस बार रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे आरबीआई ने कर्मचारियों की संडे की छुट्टी कैंसल कर दी है जाने डिटेल में
 
31 मार्च को लोगों को मिलेगी खास तरह की सर्विस, फटाफट जान ले

Haryana Update : वैसे तो हर Sunday को Bank की Holiday होती है पर इस बार इस Sunday यानि 31 मार्च को Bank खुले रहेंगे। RBI ने 30-31 मार्च को सभी Bank ब्रांच और सरकारी कामकाज से जुड़े सभी ऑफिस को खोलने का निर्देश दिया है. चालू वित्तीय वर्ष के Last दिन होने के चलते Banks को शनिवार-Sunday को भी Open रखने का निर्देश दिया गया है.  RBI के आदेश के बाद वित्त वर्ष के आखिरी 2 दिन यानी 30 और 31 मार्च को देशभर के Bank सामान्य कामकाजी घंटों के मुताबिक खुले रहेंगे. लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि क्या वो उस दिन Banking सर्विस का लाभ उठा सकेंगे

30 और 31 मार्च को स्पेशल क्लीयरिंग ऑपरेशन 

RBI के मुताबिक NEFT और रियल टाइम पेमेंट RTGS के जरिए 31 मार्च 2024 रात 12 बजे तक ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. RBI, Govt चेकों का निपटान किया जाएगा. इसके लिए 30 और 31 March 2024 को Special क्लीयरिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा. 31 मार्च की रिपोर्टिंग खिड़की एक April 2024 को दोपहर 12 बजे तक खुली रखी जाएगी।   

कौन-कौन सी बैंकिंग सर्विस मिलेगी.  

अगर आप इस Month के अंत में टैक्स से जुड़ा कोई काम करने की स्कीम बना रहे हैं तो बता दें कि वीकेंड के बावजूद इस बार 30-31 मार्च को Bank और इनकम टैक्स Office खुले रहेंगे.  RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस दिन केवल एजेंसी Bank खुले रहेंगे.  बता दें कि एजेंसी Bank वो Bank हैं, जिन्हें सरकारी रिसीप्ट और पेमेंट को संभालने के लिए अधिकृत किया जाता है. इस List में 12 Govt और 20 Private Bank शामिल है.  

30-31 मार्च को खुलेंगे Bank  

30 और 31 मार्च को शनिवार और Sunday है आम तौर पर Bank और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं, लेकिन टैक्सपेयर्स की सहूलियत के लिए RBI ने इस शनिवार-Sunday को इसे खुला रखने का फैसला किया है, ताकि सरकारी खातों की सालाना फाइनेंशियल ईयर अकाउंट क्लोजिंग में आसानी हो सके.  पेंडिंग डिपार्टमेंटल वर्क को पूरा करने के लिए पूरे भारत में सभी आयकर कार्यालय भी वीकेंड पर खुले रहेंगे.  

click here to join our whatsapp group