logo

अब बिजली बिल आएगा आधे से भी कम, बस करें ये काम

अगर आप भी चाहते हैं कि गर्मी में आपका बिजली बिल काम आए तो आपके लिए यह खबर बेहद खास होने वाली है बिजली की बढ़ती कीमतों से लोग काफी तंग हो जाते हैं आज किस खबर में हम बिजली बिल को कम करने के तरीके के बारे में बताएंगे
 
अब बिजली बिल आएगा आधे से भी कम, बस करें ये काम

Haryana Update : हर कोई इस महंगाई के जमाने में बढ़ते Electricity Bill को लेकर परेशान हैं, ठंड में Electricity Bill 2 हजार आते है तो वहीं गर्मी में Electricity Bill करीब 8 से 10 हजार आते है। एसी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन के बढ़ते Use के चलते हम गर्मियों में ज्यादा Electricity Bill चुकाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं, जिन्हें आप आजमाएंगे तो आप अपने Electricity Bill को 50 फीसदी तक कम कर सकते हैं। आइये जानते है उन टिप्स के बारे में जिससे आप इस गर्मी अपना Electricity Bill कम कर सकते हैं।
 
LED Light लगवाए

Electricity को बचाने के लिए हमें LED Light का Use करना चाहिए। LED Light की Help से आप अपने घर की Electricity को आसानी से बचा सकते है।

Electricity बचाने के टिप्स

घर पर आवश्यकता के हिसाब से ही Electricity को जलाएं। पूरे कमरें का Light जरुरत पर ही जलाएं। जरूरत ना होने पर Light बंद कर दें।

Solar Energy लगवा सकते है

Solar Energy लगवाना सबसे अच्छा Option है। बता दे कि भारत में करीब 300 दिन तक धूप रहती है। इसलिए भारत में सबसे अच्छा Option Solar Energy लगवाना ही होगा। आप Solar Energy को अपने घर के छत पर भी लगवा सकते है। यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट है, लेकिन लंबे समय तक यह आपका Electricity का Bill बचाएगा। जिससे आपके काफी पैसे बच सकते हैं।

एयर कंडीशनर

गर्मी के दिनों में Electricity ज्यादा बर्बाद होता है। गर्मी के दिनों में कोशिश करें की ज्यादा सीलिंग और टेबल फैन का Use करें। एयर कंडीशनर का Use जितना हो सके उतना कम ही करना चाहिए। यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हैं।

इन सामानों से भी बचेगी बिजली

इसी तरह माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक केटल का कम Use करके भी आप Electricity की बचत आसानी से कर सकते हैं। कंप्यूटर का Use ना होने पर कंप्यूटर/टीवी पावर ऑफ करें। ताकी बेकार का Electricity बर्बाद ना हो। कई लोग ऐसे होते हैं जो लैपटॉप, मोबाइल फोन और डिजिटल कैमरे के चार्जर Use ना होने पर भी उसे प्लग में लगाएं रहते हैं। जिससे बेकार का Electricity बर्बाद हो जाता है।

अगर आपको भी अपने घर की Electricity की बचत करना है तो आपको भी इन तरीकों को अपना कर आप भी घर का Electricity आसानी से बचा सकते है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट एचआर ब्रेकिंग न्यूज के साथ।

click here to join our whatsapp group