logo

Noida News : घर खरीदने के लिए NCR का यह इलाका है सबसे पर्फेक्ट

अगर आप भी दिल्ली के आसपास घर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है नोएडा के इलाके में लोग सबसे ज्यादा घर खरीदने हैं जानिए क्या है इसकी खासियत
 
Noida News : घर खरीदने के लिए NCR का यह इलाका है सबसे पर्फेक्ट

Haryana Update : NCR में Home खरीदने वालों के लिए Noida Extension, जिसे Noida वेस्‍ट के नाम से भी जाना जाता है, अब एक हॉट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. टेक कंपनियों में काम करने वालों के लिए तो यह एरिया खास पसंद बन चुका है. आईटी हब और मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट्स, मॉल्‍स और हाई स्‍ट्रीट मार्केट के नजदीक होने और सेंटर नोएडा, नोएडा-ग्रेटर Noida Expressway के मुकाबले फ्लैट्स की Price कम होने की वजह से Home खरीदने और किराए पर लेने वाले Noida Extension  को प्राथमिकता दे रहे हैं।

रियल एस्‍टेट मार्केट एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद Noida Extension  NCR में तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट बाजारों में से एक के रूप में उभरा है. IT Hub और विनिर्माण इकाइयों के नजदीक होने के कारण 1st बार Home खरीद रहे लोगों और प्रोफेशनल्‍स, खासकर टेक पेशेवरों के लिए यह एक Famous विकल्‍प बन गया है।

कम Price से बढ़े खरीदार

आईटी प्रोफेशनल प्रिया मिश्रा ने Noida एक्‍टेंशन में फ्लैट लिया है. प्रिया का कहना है कि Noida ग्रेटर Noida Expressway के पास स्थित सेक्‍टर्स की अच्‍छी सोसाइटी में टूबीएचके की Price  80 से 90 लाख रुपये है. वहीं, Noida एक्‍टेंशन में Price  55 से 70 लाख रुपये है. यहां सब सुविधाएं है और Noida Extension  आसपास के इलाकों से अच्‍छे से कनेक्टिड भी है. इसी कारण से उन्‍होंने यहां Home खरीदा.

इन वजहों ने बनाया लोकप्रिय

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रियल एस्‍टेट ब्रोकर विनय तोमर का कहना है कि Noida Extension  में टेक कंपनियों, आईटी पार्क्‍स और डेटा सेंटर्स के लिए डेडिकेटिड टेकजोन-IV है. यहां बहुत सी आईटी कंपनियां हैं. यह एरिया आईटी हब और Noida ग्रेटर Noida एक्‍सप्रेस से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है. इसलिए यह it प्रोफेशनल्‍स के रहने के लिए एक आदर्श जगह है।

एनरॉक में Vice प्रेसिडेंट असीम चौधरी का कहना है कि Noida Extension एक आवासीय क्षेत्र के रूप में कई कारणों से Famous ही हो रहा है. यहां अन्‍य क्षेत्रों की तुलना में Rate कम है, रोड खुले और चौड़े हैं और इकोनॉमिक हब्‍स से यह कुछ ही दूरी पर है. इसकी यही खासियतें Home खरीदने वालों को लुभा रही है. अगर आप NCR के अन्‍य भागों से यहां मिलने वाले two और three बेडरूम flats के Rate की तुलना करोगे तो आपको Price का फर्क साफ नजर आ जाएगा. यहां बहुत से प्रसिद्ध डेवलेपर्स ने अपने project लॉन्‍च किए हैं.

Price 
गीतांजलि होमस्‍टेट के फाउंडर सुनील सिसोदिया का कहना है कि Noida Extension  में फ्लैट्स का Rate 4,200 स्‍क्‍वायर फीट से 7,500 स्‍क्‍वायर फीट तक है. Price सेक्‍टर, Location, फ्लोर और यूनिट साइज पर निर्भर करती है. सिसोदिया का कहना है कि सेक्टर 4 में Price 5,700 रुपये से 6,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हैं, जबकि सेक्टर 1 और 10 जैसे प्रीमियम क्षेत्रों में औसत दर 6,500 रुपये से 7,500 रुपये प्रति वर्ग फुट है. सेक्टर 16 बी सबसे किफायती क्षेत्र है जहां Rate 4,200 रुपये प्रति वर्ग फीट से शुरू होता है.
 
यहां मिल जाएगा सपनों का घर
Noida Extension  में 2,3 और 4 -बेडरूम Flats आप आराम से खरीद सकते हैं. हेरिटेज स्काईवर्ड, अरिहंत वन, सेक्टर 10 में एबीए कॉर्प द्वार कोको कंट्री, ट्राइडेंट एम्बेसी , एक्सप्रेस एस्ट्रा स्‍टेप 1, महागुन मायवुड्स, एटीएस होमक्राफ्ट हैप्पी ट्रेल्स (सेक्टर 10), और सीआरसी सब्लिमिस में आपको आपका मनचाहा Home मिल सकता है. इनके अलावा और भी कई Housing प्रोजेक्‍ट्स यहां चल रहे हैं.

 

click here to join our whatsapp group