logo

New Scheme : इस स्कीम में पैसा करें निवेश, 10 का मिलेगा 20

अगर आप भी अपने पैसे को डबल करना चाहते हैं तो यह स्कीम खास आपके लिए है इस स्कीम के तहत आप 10 लाख रुपए जमा करके आप 20 लाख रुपए निकाल सकते हो जानिए यह तगड़ी स्कीम
 
New Scheme : इस स्कीम में पैसा करें निवेश, 10 का मिलेगा 20 

Haryana Update : कितना अच्छा हो कि आपका एकमुश्त Ammount दोगुना हो जाए। जी हां, पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही Scheme है KVP जो किसी भी Ammount को 115 महीनों में सीधे डबल कर देती है। यानी आज अगर आपने 10 लाख रुपये इस Scheme में डिपोजिट किए तो अगले 115 Month बाद यह सीधे 20 लाख रुपये हो जाएगा। KVP में Invest करना बेहद सुरक्षित भी है, क्योंकि यह भारत सरकार की सेविंग Scheme है। यानी आपको अपने पैसों की कोई चिंता नहीं करनी है, वह पूरी तरह सुरक्षित भी रहेंगे। ऐसे में अगर आप भी अपना पैसा डबल कराने में रुचि रखते हैं तो आप इसमें Invest कर सकते हैं। आइए, हम यहां इस Scheme के बारे में पूरी बात जान लेते हैं।

कौन खोल सकता KVP Account


रिपोर्ट के मुताबिक,  KVP Scheme के लिए कोई भी भारतीय नागरिक Account ओपन करा सकता है। इतना ही नहीं, तीन लोगों तक साथ मिलकर भी Joint Account खोला जा सकता है। इसके अलावा, किसी नाबालिग या मानसिक विक्षिप्त के नाम से अभिभावक भी Account खोल सकते हैं। साथ ही अगर कोई नाबालिग 10 साल की उम्र से ज्यादा का है तो वह अपने नाम से भी KVP Account खोल सकता है।
 
ब्याज दर और Invest  
 
KVP Scheme पर फिलहाल 7.5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। आपको बता दें, इस Scheme पर ब्याज दर भारत सरकार ही समय-समय पर तय करती है। इस Scheme में कम से कम 1000 रुपये Invest कर सकते हैं और 100 के मल्टीपल में चाहे आप जितनी रकम हो, Invest कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस Scheme के तहत चाहे जितनी मर्जी हो उतनी संख्या में Account खोलकर पैसा लगा सकते हैं। जमा राशि वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित मेच्योरिटी अवधि पर मेच्योर होगी, जो जमा की तारीख पर लागू होती है। इस Scheme के तहत 115 Month या 9 Year 7 Month में जमा राशि दोगुना हो जाती है।

मेच्योरिटी से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं लेकिन
 
KVP Scheme को कुछ तय शर्तों के तहत मेच्योरिटी से पहले भी बंद किया जा सकता है। यह तब हो सकता है, जब Single Account या Joint Account में किसी एक या सभी Accountहोल्डर्स की मृत्यु हो जाती है। इसके अलावा, राजपत्रित अधिकारी होने के नाते गिरवीदार द्वारा जब्ती पर बंद कराया जा सकता है। साथ ही अगर कोर्ट कोई आदेश देता है तो इसे बंद करा सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह Account आमतौर पर जमा की तारीख से 2 Year और 6 Month के बाद बंद कराया जा सकता है। इस Account को कुछ तय शर्तों के साथ या परिस्थिति के मुताबिक, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम Transfer भी कराया जा सकता है।


 

click here to join our whatsapp group