logo

यूपी के इन जिलों में बिछेगी नई रेलवे लाइन, जानें कितने गांवों की जमीन अधिग्रहण का शुरू होगा काम

UP Today News: अंतर्गत बलरामपुर खगईजोत, उतरौला और श्रीदत्तगंज में नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं हाल्ट स्टेशन जिले के हंसुआडोल, महेशभारी, कपाऊ शेरपुर और धुसवा में बनाए जाएंगे। 

 
UP Today News

Haryana Update: नई रेल लाइन पर खलीलाबाद से बलरामपुर और श्रावस्ती से बहराइच के स्टेशनों के मानक निर्धारित होने के बाद अब जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। इससे चिह्नित क्षेत्र के लोगों का ध्यान रेलवे की जमीन की अधिसूचना पर है। रेलवे लाइन जिले में 55 गांवों से गुजरेगी। इन्हीं क्षेत्रों में जमीन भी अधिग्रहण की जाएगी।

बलरामपुर और झारखंडी स्टेशन को जंक्शन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। दोनों स्टेशनों पर अभी एक प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। 240 किमी की रेल लाइन परियोजना में स्टेशनों के मानक निर्धारित करने और पटरियां बिछाने की तैयारियों का काम लगभग पूरा हो गया है। इस परियोजना की शुरुआत के बाद उतरौला तहसील के लगभग 10 लाख लोगों का ट्रेन से सफर करने का सपना पूरा हो सकेगा।

नई रेलवे लाइन उतरौला से गुजरेगी और पांच हाल्ट स्टेशन भी बनेंगे। इसके अंतर्गत बलरामपुर खगईजोत, उतरौला और श्रीदत्तगंज में नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं हाल्ट स्टेशन जिले के हंसुआडोल, महेशभारी, कपाऊ शेरपुर और धुसवा में बनाए जाएंगे। 

रेलवे बोर्ड की घोषणा के बाद जल्द ही खलीलाबाद-बहराइच के लिए नई रेल लाइन बनाने के लिए बलरामपुर में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। बजट में इस रेलवे लाइन के लिए 390 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। जिले के उतरौला तहसील में 38गांव हैं। क्षेत्र के 38 गांवों में सर्वेक्षण करके रिपोर्ट भेजी गई है। बलरामपुर तहसील के 17 गांवों में भी सर्वेक्षण किया गया है।

बलरामपुर जिले के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी नई रेलवे लाइन से। बलरामपुर और झारखंडी रेलवे स्टेशन के जंक्शन बनने से अब तीन ट्रेन एक साथ गुजर सकेंगे। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही आगे बढ़ेगी।

click here to join our whatsapp group