logo

जारी हुई पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें, फटाफट जानिए

हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक कच्चे तेल के दामों में 16 % बढ़ोतरी हुई है इसके कारण पेट्रोल की कीमतों में बदलाव हुआ है जाने पूरी डिटेल
 
जारी हुई पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें, फटाफट जानिए 

Haryana Update : भारत में सोने -चांदी के Rate की तरह Petrol और Diesel के Rate भी आए दिन जारी किए जाते है। इनमें बदलाव भी देखने को मिलता है। बीते एक क्वार्टर में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे Oil की Rate में तकरीबन 16 % का Ijafa हुआ है. 

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार Petrol और Diesel की Rate में कटौती की वजह से देश की तीनों सरकारी कंपनियों के प्रॉफिट को एक साल में 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में Petrol और Diesel के Rate क्या हैं.


87 डॉलर पर पहुंचे कच्चे Oil के भाव
आज के समय में कच्चे Oil के Rate 87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं. आंकड़ों के अनुसार खाड़ी देशों का कच्चा Oil 87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. मौजूदा साल की बात करें तो कच्चे Oil के Rate में करीब 13 % का Ijafa हुआ है. जबकि बीते एक साल में 11 % से ज्यादा का बढ़ोतरी देखने को मिली है.

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी कच्चे Oil के दामों मे भी वृद्धि देखने को मिली है. मौजूदा समय में डब्ल्यूटीआई की Rate 83.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. 28 मार्च को इसमें सवा 2 फासदी का Ijafa देखने को मिला था. मौजूदा साल की करें तो इसमें 16 % की तेजी आई है.


अगर बात भारत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की करें तो कच्चे Oil के Rate 6909 रुपए प्रति बैरल पर हैं. बीते 1 साल में इसमें 11.45 % का Ijafa देखने को मिल चुका है. बीते 3 साल में इसमें 53 % से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. 5 साल में ये तेजी 61 % से ज्यादा आ चुकी है.

जून महीने में और बढ़े जाएंगे दाम


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून के महीने में कच्चे Oil के Rate में और भी Ijafa देखने को मिलेगा. अनुमान के अनुसार ब्रेंट क्रूड ऑयल की Rate 95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है, जिसका प्रमुख कारण डिमांड और फेड पॉलिसी में अनुमानित कटौती को माना जा रहा है. फेड जून के महीने में साल की पहली कटौती सकती है. 


ये कटौती 0.25 % देखने को मिल सकती है. जिससे डॉलर इंडेक्स में गिरावट आएगी और कच्चे Oil के Rate में Ijafa देखने को मिलेगा. दूसरी ओर चीन और अमेरिकी Dimand में भी Ijafa देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से कच्चे Oil के Rate में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है.  यूक्रेन की ओर से रूसी रिफाइनरीज पर हमले करने के प्रोडक्शन में गिरावट आई है. जिसका असर और ज्यादा देखने को मिलेगा.

Petrol और Diesel के Rate चल रहे है फ्रीज

भारत की बात की जाए तो कच्चे Oil के Rate मार्च के मिड से फ्रीज देखे जा रहे हैं. ऑयल मिनिस्ट्री के कहने पर सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने Petrol और Diesel की Rate में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी. ये कटौती करीब दो साल के Rate देखने को मिली थी. 


आखिरी बार भारत देश में Petrol और Diesel की Rate में बदलाव मई 2022 में देखने को मिला था. तब देश की वित्त मंत्री ने Petrol और Diesel की Rate में सेंट्रल Taxको कम करने का ऐलान किया था. उसके बाद देश के कुछ राज्यों ने वैट में कटौती कर आम लोगों को राहत देने की कोशिश की थी. उसके बाद देश में Petrol और Diesel के Rate फ्रीज देखने को मिले थे.

देश के मुख्य शहरों में Petrol और Diesel के दाम


नई दिल्ली: Petrol रेट: 94.72 रुपए प्रति लीटर, Diesel रेट: 87.62 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता: Petrol रेट: 103.94 रुपए प्रति लीटर, Diesel रेट: 90.76 रुपए प्रति लीटर
मुंबई: Petrol रेट: 104.21 रुपए प्रति लीटर, Diesel रेट: 92.15 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई: Petrol रेट: 100.75 रुपए प्रति लीटर, Diesel रेट: 92.34 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरु: Petrol रेट: 99.84 रुपए प्रति लीटर, Diesel रेट: 85.83 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़: Petrol रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर, Diesel रेट: 82.40 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम: Petrol रेट: 95.19 रुपए प्रति लीटर, Diesel रेट: 88.05 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ: Petrol रेट: 94.65 रुपए प्रति लीटर, Diesel रेट: 87.76 रुपए प्रति लीटर
नोएडा: Petrol रेट: 94.83 रुपए प्रति लीटर, Diesel रेट: 87.96 रुपए प्रति लीटर

click here to join our whatsapp group