logo

यूपी में यहां बसाई जाएगी New City

UP New City News: यह नया शहर नोएडा से लगभग 190 किमी दूर होगा. साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट या जेवर एयरपोर्ट से इसकी दूरी लगभग 150 किमी होगी. यह नया शहर लगभग 10500 हेक्टेयर इलाके में बसाया जाएगा. इसका साइज नोएडा से लगभग आधा होगा.
 
यूपी में यहां बसाई जाएगी New City

Haryana Update: इस नए नोएडा को विकसित करने और 10 साल का मास्टरप्लान बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने कंसल्टेंट्स से ऑफर मांगे हैं. इसके तहत अन्य शहरों के ट्रंसपोर्ट कनेक्टिविटी, पर्यावरण बदलाव और शहर की तरक्की के विचार शामिल किए जाएंगे. 

जेवर में नया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है. प्रदेश सरकार को पूरी उम्मीद है कि इस एयरपोर्ट के चलते आसपास के इलाकों में विकास होगा. यह एयरपोर्ट इस साल के अंत तक परिचालन शुरू कर देगा.

इसके चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री यहां आएंगे. नया एयरपोर्ट आगरा के नजदीक है, जहां विश्व प्रसिद्ध ताजमहल भी स्थित है. इसे देखने के लिए देश विदेश के टूरिस्ट आते रहते हैं. नए एयरपोर्ट के चलते इलाके में टूरिज्म की संभावनाएं और बढ़ेंगी. 

click here to join our whatsapp group