logo

यूपी वालों को सौगात, 6000 एकड़ जमीन पर बसेगी New City

UP News: UP की बदलेगी सूरत. Gorakhpur Development Authority द्वारा कुल 6,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जो नए शहर के लिए महत्वपूर्ण है।
 
यूपी वालों को सौगात, 6000 एकड़ जमीन पर बसेगी New City

Haryana Update: जल्द ही कमेटी की रिपोर्ट अनुमोदन के लिए कमिश्नर अनिल ढींगरा के पास भेज दी जाएगी।वहां से स्वीकृति मिलते ही रजिस्ट्री कराने का काम शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण की ओर से इस माह के आखिरी तक रजिस्ट्री शुरू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।नया Gorakhpur विकसित करने के लिए 25 गांव से कुल 6000 एकड़ जमीन ली जानी है। यह भूमि समझौते के आधार पर ली जाएगी। 

वहीं कुशीनगर रोड के तीन गांव माड़ापार, कोनी,तकिया मेदनीपुर की कुल 251.819 हेक्टेयर जमीन के लिए भी अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार की अगुवाई में 8 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम बनाई गई है।दोनों ही टीमें काश्तकारों के साथ बैठक कर उन्हें सर्किल रेट से चार गुने अधिक दाम तक पर जमीन देने के लिए राजी करा रही हैं।

Gorakhpur Development Authority ने जमीन रजिस्ट्री की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक हो चुकी है. रिपोर्ट जल्द ही कमिश्नर अनिल ढींगरा को भेजी जाएगी, जिसके बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होगी।

पहले चरण में पिपराइच रोड के चार गांव मानीराम, रहमत नगर, सोनबरसा और बालापार की कुल 158.377 हेक्टेयर जमीन प्राप्त करने के लिए प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में आठ अधिकारियों- कर्मचारी की टीम गठित है।

 

click here to join our whatsapp group