logo

National Highway: ये हैं देश के 3 Mini Highway

India’s Shortest National Highway News:हाईवे और एक्सप्रेसवे का नाम सुनकर ही सैंकड़ों किलोमीटर लंबी दूरी का ख्याल आने लगता है. भारत में रोड नेटवर्क की कुल लंबाई 66.71 लाख किलोमीटर हो चुकी है.
 
National Highway: ये हैं देश के 3 Mini Highway

Haryana Update: श्रीनगर से कन्याकुमारी तक फैले हाईवे की कुल लंबाई 3745 किलोमीटर है. लेकिन, क्या आप देश के सबसे छोटे हाईवे के बारे में जानते हैं, जिसकी दूरी घंटों में नहीं चंद मिनटों में पूरी हो जाती है. भारत में 3 हाईवे ऐसे हैं जो अपनी छोटी-सी दूरी के लिए जाने जाते हैं.

इनमें NH 548, NH 118 और NH 47A शामिल हैं, जिन्हें भारत के सबसे छोटे हाईवे के तौर पर जाना जाता है. आइये आपको बताते हैं आखिर ये हाईवे भारत के किस कोने में स्थित हैं और किन शहरों को आपस में जोड़ते हैं.

नेशनल हाइवे 548 और 118 से पहले NH 47A भारत का सबसे छोटा हाईवे हुआ करता था. यह केरल के कोचीन जिले में कूडनूर को विलिंग्डन आइलैंड से कनेक्ट करता है, इसकी लंबाई 4 मील है. अब इस हाइवे को 966B के नाम से भी जाना जाता है.

किस राज्य में स्थित हैं ये छोटे हाईवे-
भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 548 है, जो NH118 के बराबर है. झारखंड में, 5 किलोमीटर लंबा NH 118 आसनबनी और जमशेदपुर शहर को जोड़ता है. वहीं, NH 548 महाराष्ट्र में है जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर है. इसका उत्तरी किनारा कलमबोली है और साक्षिणी छोर नवी मुंबई से कनेक्टेड है.

 

click here to join our whatsapp group