logo

Holi Special Train: होली पर नहीं होगी दिक्कत, जानें शेड्यूल,फिर से पटरी पर दौड़ने जा रहीं कई ट्रेनें

Haryana Update : होली को देखते हुए उत्तर रेलवे ने निरस्त चल रहीं कई ट्रेनों को फिर से बहाल किया है
 
फिर से पटरी पर दौड़ने जा रहीं कई ट्रेनें

Haryana Update : आप होली पर अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तर रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया गया है. ये ट्रेन पिछले वक्त से निरस्त चल रही थीं।

 लखनऊ से बनारस समेत कई ट्रेन जो पहले निरस्त कर दी गई थीं, उन्हें उत्तर रेलवे ने दोबारा तीन मार्च से बहाल करने का निर्णय लिया है।

उत्तर रेलवे की ओर से बहाल होने वाली ट्रेनों की समय सारणी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. बहाल होने जा रही इन ट्रेनों में सीटों को लेकर आरक्षण शुरू हो गया है. यह फैसला रेलवे की ओर से होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है।

क्योंकि हर साल होली पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की तादाद सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में सभी यात्री अपने घर तक पहुंच सकें और होली का जश्न परिवार के साथ मना सकें, इसलिए यह फैसला रेलवे की ओर से लिया गया है.

आपको बता दें ट्रेन नंबर 05978 और 05977 डिब्रूगढ़ गोरखपुर-डिब्रूगढ़ 2 और 9 मार्च को डिब्रूगढ़ से और गोरखपुर से 7 और 14 मार्च को चलेगी. इन ट्रेनों को होली स्पेशल ट्रेन नाम दिया गया है।

 वहीं ट्रेन नंबर 02541 और 02542 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ट्रेन 3 और 10 मार्च को गोरखपुर से चलेगी, जबकि 5 और 12 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी.

बहाल होने वाली ट्रेनें चारबाग से होकर गुजरेंगी
बहाल की गईं ट्रेनें लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी. जिन ट्रेनों को बहाल किया गया है, उनमें ट्रेन नंबर 15107 बनारस से लखनऊ एक्सप्रेस, 15108 लखनऊ से बनारस एक्सप्रेस, 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस शामिल है. ट्रेन नंबर 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस भी बहाल की गई है।

 बहाल होने वाली ट्रेन में 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस के अलावा ट्रेन नंबर 14234 मनकापुर प्रयागराज संगम एक्सप्रेस शामिल है.

click here to join our whatsapp group