logo

Loan News : ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता लोन, ना करें देरी

अगर आप भी होम लोन लेने की वजह बन रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए यह बैंक सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है यह बैंक कम ब्याज पर आपको लोन देगा साथ इसमें यह सुविधा भी मिलेगी
 
Loan News : ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता लोन, ना करें देरी

Haryana Update : RBI यानी रिजर्व Bank ऑफ इंडिया जब-जब रेपो रेट में बदलाव करता है वैसे–वैसे कमर्शियल Banks के Home loan रेट में बदलाव आता है। किसी व्यक्ति को मिलने वाला Home loan उसके एज, क्वालिफिकेशन, इनकम व्यक्ति के ऊपर डिपेंडेंट लोग, स्टेबिलिटी और उस प्रॉपर्टी की वैल्यू पर डिपेंड करती है जो आप Loan लेकर खरीदना चाहेंगे। इसके अलावा, Home loan आप किस Bank से ले रहे हैं उस पर भी डिपेंड करता है। आइए जानते हैं ऐसे 10 Banks के बारे में जो सबसे सस्ते Loan प्रोवाइड करा रहे हैं।

ये Bank दे रहे हैं सबसे सस्ता Home loan- 

सबसे कम ब्याज पर Home loan देने वाले Banks की लिस्ट में देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर Bank HDFC Bank का नाम सबसे ऊपर है। HDFC Bank अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.50 % पर Home loan प्रोवाइड करवा रहा है। 

इंडियन Bank अपने ग्राहकों को 8.50 % पर Home loan Offer कर रहा है। 

पंजाब नेशनल Bank ग्राहकों को 8.50 % पर Home loan दे रहा है। 

इंडसइंड Bank 8.50 % इंटरेस्ट रेट पर Home loan प्रोवाइड करता है। 


SBI Home loan रेट 
भारतीय स्टेट Bank देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर Bank है। SBI 31 मार्च 2024 तक Home loan पर Offer दे रहा है। जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 750-800 से अधिक है उन्हें 8.60 फीसदी पर ब्याज दे रहा है। Offer के बिना Home loan ब्याज दर 9.15 फीसदी है।

यहां 8.70 % की दर से मिलेगा Home loan

दूसरी ओर आईडीबीआई Bank अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.50 पर्सेंट, Bank आफ बड़ौदा 8.60 % और SBI टर्म Loan अपने ग्राहकों को 8.70 % के ब्याज पर Home loan प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, Union Bank अपने ग्राहकों को मिनिमम 7.70 % की दर पर Home loan प्रोवाइड करवाता है।

click here to join our whatsapp group