इस महिने 4 दिन बंद रहेंगी शराब, बीयर की दुकानें
Liquor and beer shops closed order News: आसपास के जनपदों में 13 तारीख को मतदान है। ऐसे में मतदान से 48 घंटे पूर्व यानी 11 तारीख की शाम छह बजे से सीतापुर, हरदोई और उन्नाव से सटी लखनऊ की सीमा में आठ किलोमीटर तक शराब, भांग आदि की बिक्री पर रोक रहेगी।
Haryana Update: जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि यह रोक 13 तारीख को मतदान खत्म होने के समय तक जारी रहेगी। इसके बाद 20 को लखनऊ में मतदान है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां 18 तारीख की शाम छह बजे से 20 मई को मतदान खत्म होने तक शराब, भांग आदि की दुकानें बंद रहेंगी।
लखनऊ के आसपास जिलों कब होगी वोटिंग
बहराइच - 13 मई
हरदोई - 13 मई
लखीमपुर - 13 मई
सीतापुर - 13 मई
उन्नाव-13 मई
लखनऊ - 20 मई
अयोध्या - 20 मई
सुल्तानपुर - 25 मई
रायबरेली - 20 मई
गोंडा - 20 मई
बाराबंकी - 20 मई
अमेठी - 20 मई