logo

इस महिने 4 दिन बंद रहेंगी शराब-बीयर की दुकानें

Liquor shops closed Big News: शराब पीने का शौंक रखने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, देश भर में लोक सभा चुनाव चल रहे हैं और जल्द ही लखनऊ में मतदान होने वाले हैं।
 
इस महिने 4 दिन बंद रहेंगी शराब-बीयर की दुकानें

Haryana Update: शराब के शौकीन जान लें इस महीने शराब और बियर की दुकानें चार दिन बंद (Liquor shops closed) रहेंगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव मतदान को ध्यान में रखते हुए  लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से शराब बिक्री बंदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

लखनऊ के आसपास जिलों कब होगी वोटिंग

बहराइच - 13 मई
हरदोई - 13 मई 
लखीमपुर - 13 मई
सीतापुर - 13 मई 

उन्नाव-13 मई 

लखनऊ - 20 मई 
अयोध्या - 20 मई 
सुल्तानपुर - 25 मई  
रायबरेली - 20 मई 
गोंडा -      20 मई
बाराबंकी -     20 मई

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि यह रोक 13 तारीख को मतदान खत्म होने के समय तक जारी रहेगी। इसके बाद 20 को लखनऊ में मतदान है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां 18 तारीख की शाम छह बजे से 20 मई को मतदान खत्म होने तक शराब, भांग आदि की दुकानें बंद रहेंगी। इसी तरह मतगणना वाले दिन चार जून को भी शराब के ठेके बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

click here to join our whatsapp group