logo

Latest News: बाल दिवस पर बच्चों ने की ढ़ेर सारी मस्ती, अंबाला में जादू शो का आयोजन!

Latest News:बाल दिवस का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है. सभी स्कूलों में इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है. 

 
Latest News: बाल दिवस पर बच्चों ने की ढ़ेर सारी मस्ती, अंबाला में जादू शो का आयोजन!

Haryana Update: इस बार अंबाला से अधिवक्ता हर्ष साहनी ने एक नई सोच के साथ बाल दिवस मनाया. दरअसल जो बच्चे ऑब्जर्वेशन होम में रहते हैं, हर्ष साहनी उनके साथ बाल दिवस मनाने पहुंचे. उन्होंने ऑब्जर्वेशन होम में बंद सभी बच्चों के लिए मैजिक शो का आयोजन किया. 1 घंटे में बच्चों ने खुलकर अपना बचपन जिया और खूब हंसी के साथ शो को एंजॉय किया.

आज बाल दिवस पर जो उन्हें मैजिक शो दिखाया गया (Latest News)

वहीं, बच्चों का कहना रहा कि पूरा दिन वे लोग ऑब्जर्वेशन होम में रहते हैं. ऐसे शो उन्हें कभी देखने को नहीं मिलते. आज बाल दिवस पर जो उन्हें मैजिक शो दिखाया गया, वह बहुत ही ज्यादा अच्छा है. उससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला है. वहीं, बच्चों का कहना है कि इसके अलावा एक मनोरंजन का साधन भी उन्होंने देखने को मिला. लोकल 18 से अधिवक्ता हर्ष साहनी ने बताया कि बाल दिवस पर इन बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का मौका मिला. इसी चलते ऑब्जर्वेशन होम में मैजिक शो का आयोजन किया गया.

इस शो में बच्चों ने खूब एंजॉय किया. साथ-साथ आने वाले समय में बच्चों के लिए शिक्षा को लेकर भी और कुछ  काम करना चाहते हैं. आगे कहा, ऐसे कार्यक्रम बच्चों के लिए समय-समय पर होते रहने चाहिए. इसकी बदौलत बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. ऑब्जर्वेशन होम के सुपरिटेंडेंट धर्मपाल ने बताया कि आज अधिवक्ता हर्ष साहनी द्वारा कार्यक्रम करवाया गया है, बच्चों ने काफी कुछ सीखा है. उन्होंने खूब मस्ती की है.

Haryana News: सफीदों मे वकील पर जानलेवा हमला, सफीदों बार एसोशिएशन ने हड़ताल का किया ऐलान
 


click here to join our whatsapp group