KU के छात्रों के लिए बड़ी खबर, जानें स्थगित परीक्षाएं कब होंगी आयोजित।
Haryana News: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। स्थगित हुई परीक्षाओं को फिर से कराने के लिए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने आदेश जारी किए है। जिसके बाद परीक्षा शाखा की ओर से 9 और 10 मई को ...

Haryana News: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। स्थगित हुई परीक्षाओं को फिर से कराने के लिए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने आदेश जारी किए है। जिसके बाद परीक्षा शाखा की ओर से 9 और 10 मई को स्थगित हुई परीक्षाओं की संशोधित तिथियों की अधिसूचना जारी की गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि 9 मई 2025 को स्थगित की गई परीक्षा अब 18 मई को और 10 मई को स्थगित हुई परीक्षा अब 29 मई को आयोजित की जाएगी।
डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि परीक्षा का समय वही रहेगा जो पहले अधिसूचित किया गया था।
उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों/संस्थानों/कॉलेजों के अध्यक्ष/निदेशक प्राचार्य को अनुरोध किया गया है कि वे संबंधित अभ्यर्थियों को तत्काल सूचित करें तथा इस सूचना को नोटिस बोर्ड पर भी लगाएं।