Gold Price 19 Feb: एक बार फिर सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भीं भारी गिरावट
Gold Price 19 Feb: इससे राष्ट्रीय राजधानी में सोने का मूल्य (Gold Price) 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले सत्र में सोने का मूल्य 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में चांदी की कीमत 723 रुपये की भाव कमी के साथ 67,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,093 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
वैश्विक बाजार में सोने का भाव (Gold Price in Global Market)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का मूल्य गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. दूसरी ओर, चांदी की कीमत 26.94 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने के दाम में लगातार सातवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई. बॉन्ड से होने वाली आमदनी में इजाफा से सोने की मांग में कमी आई है. इससे पीली धातु के दाम पर दबाव बढ़ा है.
सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार सोने के वायदा भाव में भी गिरावट देखने को मिली. MCX पर 04:45 बजे सोने का दाम 155 रुपये यानी 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 45,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं, जून अनुबंध वाले सोने का मूल्य 46,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.
चांदी की वायदा कीमत (Silver Rate in Futures Market)
एमसीएक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 88 रुपये यानी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 68,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. इससे पहले यानी गुरुवार को मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 69,559 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.