logo

चेक भरते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान

अगर आप भी चेक का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए लोग बड़ी राशि देने के लिए चेक का इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं लेकिन आप जानते हैं कि चेक भरते समय हमें किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए
 
चेक भरते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Haryana Update : चेकबुक का Use बैंकिंग फैसिलिटी यूज करने वाले अधिकतर लोग करते हैं. Cheque के जरिए देश में खूब लेन-देन होता है. किसी भी बड़े भुगतान या लेनदेन के लिए Cheque का Use भी किया जाता है. अगर आप भी Cheque का अक्‍सर Use लेन-देन हेतु करते हैं तो आपको Cheque अत्‍यंत सावधानी से भरना चाहिए. आपसे हुई छोटी-सी गलती भी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. एक-दो मिस्‍टेक तो ऐसी हैं, जिनकी वजह से आपका bank खाता भी खाला हो सकता है.

हम जिस व्‍यक्ति का नाम Cheque में भरकर देते हैं उस व्‍यक्ति को bank Cheque पर लिखी गई राशि का भुगतान कर देता है. जिस व्यक्ति को पैसे दिए जाने हैं, Cheque में उसका नाम लिखना होता है. व्‍यक्ति के साथ ही व्य किसी कंपनी या संस्था के नाम भी Cheque जारी किया जा सकता है. Cheque भरते वक्‍त कुछ लोग अक्‍सर कुछ गलतियां कर देते हैं. आमतौर पर होने वाली इन गलतियों के बारे में ही हम आज आपको बताएंगे.

Ammount के बाद ओनली न लिखें

यह वह गलती है जो बहुत से लोग भी करते हैं. जब भी किसी को Cheque भरकर दें तो आपने जो राशि शब्‍दों में लिखी है उसके अंत में ‘ओनली’ जरूर लिखें. जैसे ‘ Five lakhs Only’. इसी तरह अंकों में लिखी रकम के अंत में भी तिरछा डंडा (/) जरूर लगाएं. जैसे, 500000/. दरअसल Cheque पर Ammount के आखिरी में Only लिखने का मकसद संभावित धोखाधड़ी को रोकना होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है Cheque लेने वाला राशि के आगे कुछ और लिखकर आपके account से ज्‍यादा राशि निकाल ले.

खाली Cheque पर साइन करना

आमतौर पर लोग विश्‍वास करके खाली Cheque पर साइन करके ही पकड़ा देते हैं. ऐसी गलती आप कभी न करें. Cheque पर Sign करने से पहले हमेशा Cheque जिसको दे रहे हैं, उसका नाम, Ammount और Date उस पर लिख दें.

गलत हस्‍ताक्षर

बैंकों में जिस वजह से बड़ी संख्‍या में Cheque Bounce होते हैं, वह है Cheque काटने वाले द्वारा गलत हस्‍ताक्षर करना. हस्‍ताक्षर यानी साइन bank में मौजूद Signature से मेल नहीं खाया तो भी Cheque Bounce हो जाएगा. लिहाजा Cheque पर साइन उसी तरीके से करें, जैसे आपने bank के फार्म पर किए थे ताकि आपके हस्‍ताक्षर bank में मौजूद Signature से मेल खाएं और bank Cheque क्लियर कर दे.

गलत तारीख लिखना
गलत तारीख लिखी होने पर भी bank Cheque स्‍वीकार नहीं करते हैं. इसलिए लिए Cheque काटते वक्‍त Cheque पर तारीख सही लिखें और ताकि उसे भुनाने में किसी तरह की कोई दिक्‍कत नहीं आए.

Cheque में परमानेंट इंक का Use न करना

Cheque भरते वक्‍त पैन की स्‍याही की क्‍वालिटी भी Cheque कर लें. बहुत से लोग ऐसे पैन से Cheque काट देते हैं जिसकी लिखावट फीकी होती है या फिर उसको आसानी से मिटाकर कुछ और लिखा जा सकता है. Cheque के साथ छेड़छाड़ से बचने के लिए परमानेंट इंक का प्रयोग करना चाहिए ताकि इसमें काट-छांट कर बाद में बदला न जा सके.

बिना पर्याप्‍त Account Balance Cheque काट देना


चेक Bounce होने पर आपको जुर्माने के साथ-साथ Jail भी जाना पड़ सकता है. जब कोई bank किसी कारण से Cheque को Reject कर देता है और Payment नहीं हो पाता है तो इसे Cheque Bounce होना कहते हैं. ऐसा होने का कारण ज्यादातर Account में Balance ना होना होता है. Cheque जारी करते समय आपके Account में पर्याप्त Balance होना बहुत जरूरी है.

पोस्ट-डेटिंग Cheque जारी करना

Cheque को Post-डेटिंग करने से बचें क्योंकि हो सकता है कि bank इसे स्वीकार न करे. bank को Cheque का भुगतान करने में तारीख Imp भूमिका निभाती है. आप वह Date डाल सकते हैं जब आप चाहते हैं कि आपके Account से धनराशि कट जाए. अगर आपने Wrong तारीख, महीना या साल डाला है, तो आपका Cheque Return आने की सबसे अधिक संभावना है.

Cheque Number याद न रखना

Cheque Number का ध्यान रखें और इसे अपने Record में Note कर लें. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप इसे किसी Safe स्थान पर लिख लें. जब भी कोई विवाद हो, तो आप संदेह दूर करने के लिए या सत्यापन के लिए bank को देने के लिए हमेशा इस Cheque Number का Use कर सकते हैं.

click here to join our whatsapp group