logo

पेट्रोल डलवाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

अगर आप भी पेट्रोल डलवाते हैं तो आपको पेट्रोल पंप पर इन बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए वरना आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है आईए जानते हैं डिटेल में

 
पेट्रोल डलवाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Haryana Update : Petrol और डीजल की ऊंची कीमतें व Petrol Pump पर होने वाली ठगी, इन दोनों से ही आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता है। पिछले दिनों कई Petrol Pump पर Chip से Fuel चोरी का खुलासा हुआ था। Petrolium मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी Petrol Pump फ्रॉड की रैंकिंग साझा की थी, जिसमें दिल्ली का तीसरा स्थान था। ऐसे में आपको Petrol Pump पर Fuel लेते समय ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए। कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनसे आप ठगी का शिकार होने से खुद को बचा सकते हैं।


Meter रीडिंग करते रहें चेक

Petrol Pump की मशीन में जीरो तो आपने देख लिया, लेकिन रीडिंग किस अंक से शुरू हुआ, यह नहीं देखा। आपको यह ध्यान रखना होगा कि Meter की रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 अंक से शुरू होती है। Meter की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट होनी चाहिए।

Meter रीसेट कराना याद रखे

कई Petrol Pump पर कर्मचारी आपकी बताई रकम से कम पैसे का Fuel भर देते हैं। टोकने पर ग्राहकों से कहा जाता है कि Meter को Zero पर रीसेट किया जा रहा है। लेकिन अगर आप चूके तो अक्सर ये Meter Zero पर नहीं लाया जाता। इसलिए जरूरी है कि Fuel भरवाते समय सुनिश्चित करें कि Petrol Pump मशीन का Meter जीरो पर सेट है।

चेक करते रहें माइलेज

Petrol चुराने के लिए Pump मालिक अक्सर पहले से ही Meter में हेराफेरी करते हैं। जानकारों के मुताबिक देश में कई Petrol Pump अब भी पुरानी तकनीक पर चल रहे हैं जिसमें हेराफेरी करना बेहद Easy है। आप अलग-अलग Petrol Pumps से Fuel डलवाएं और अपनी गाड़ी की माइलेज लगातार चेक करते रहें।

Petrol भराते समय गाड़ी से नीचे उतरें

ज्यादातर लोग जब अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाते हैं, तो वे गाड़ी से नीचे नहीं उतरते। इसका फायदा Petrol Pump के कर्मचारी उठाते हैं। Petrol भरवाते समय वाहन से नीचे उतरें और Meter के पास खड़े रहे।

Petrol Pump कर्मियों की बातों में न आएं

ऐसा भी होता है कि जिस Petrol Pump पर आप अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाने गये हैं, उसका कर्मचारी आपको अपनी बातों में उलझाये हुए है और आपको बातों में लगाकर Petrol पंपकर्मी जीरो तो दिखाये, लेकिन Meter में आपके द्वारा मांगा गया Petrol का मूल्य नहीं सेट करे।

Meter की Speed का भी रखें ख्याल

अगर आपने Petrol आर्डर किया और Meter बेहद तेज चल रही है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है। Petrol पंपकर्मी को Meter की गति सामान्य करने के निर्देश दें। हो सकता है कि तेज Meter चलने से आपकी जेब पर डाका डाला जा रहा हो।

Pipe में बचा न हो Petrol

Petrol Pumps पर Fuel भरने की Pipe को लंबा रखा जाता है। कर्मचारी Petrol डालने के बाद ऑटो कट होते ही फौरन नोजल गाड़ी से निकाल लेते हैं। ऐसे में Pipe में बचा हुआ Petrol हर बार टंकी में चला जाता है। जोर दें कि ऑटो कट होने के कुछ सेकेंड बाद तक Petrol की नोजल आपकी गाड़ी की टंकी में रहे ताकि Pipe में बचा Petrol भी उसमें आ जाए।

Digital Meter वाले Pump पर ही जाएं

Petrol हमेशा Digital Meter वाले Pump पर ही भरवाना चाहिए। इसका कारण यह है कि पुराने Petrol Pump पर मशीने भी पुरानी होती है और इन मशीनों पर कम Petrol भरे जाने का डर अधिक रहता है।

राउंड फिगर में न भरवाएं Petrol

अधिकतर लोग Petrol Pump पर जाकर 100, 200 और 500 रुपये की राउंड फिगर में Fuel भरवाने का ऑर्डर देते हैं। कई बार Petrol Pump मालिक राउंड फिगर को मशीन पर फिक्स करके रखते हैं और इसमें ठगी का शिकार होने की ज्यादा संभावना बनी रहती है। इसलिए जरूरी है कि आप राउंड फिगर में Petrol न भरवाएं। आप राउंड फिगर से 10-20 रुपए ज्यादा का Petrol ले सकते हैं।

टंकी को खाली न रखें

बाइक या कार की खाली टंकी में Petrol भरवाने से ग्राहक को नुकसान होता है। इसकी कारण यह है कि आपकी गाड़ी की टंकी जितना खाली रहेगी, उसमें हवा उतनी ही अधिक रहेगी। ऐसे में Petrol भरवाने के बाद हवा के कारण Petrol की मात्रा घट जाती है।कम से कम आधा टंकी हमेशा भरी रखें।

नोजल के बटन को चेक कर लें

Petrol Pump वाले से कहें कि वो Fuel निकलना शुरू होने के बाद नोजल से हाथ हटा लें। Fuel डलवाते वक्त नोजल का बटन दबा रहने से उसके निकलने की Speed कम हो जाती है और चोरी आसान हो जाती है।

click here to join our whatsapp group