logo

यूपी बिजली उपभोक्ताओं के लिए अहम घोषणा

Bijli Bill Latest Update: बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिजली बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
 
यूपी बिजली उपभोक्ताओं के लिए अहम घोषणा

Haryana Update: गोरखपुर जोन में करीब आठ लाख बिजली उपभोक्ता है। उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने चार संस्थाओं से करार किया है।

इन संस्थाओं के कर्मी दो लाख से कम का बिजली जमा कर सकेंगे। बिल की राशि के अनुसार उन्हें कमीशन मिलेगा। कलेक्शन ऑफ इलेक्ट्रीसिटी बिल्स इन स्टेट ऑफ यूपी की ओर से यह व्यवस्था लागू की गई है। एजेंसी को भी बिल जमा कराने पर कमीशन मिलेगा।

बिजली निगम को काफी समय से शिकायत मिल रही है कि मीटर रीडर घर बैठे ही तीन से चार महीने का एवरेज बिल निकालकर उपभोक्ताओं को दे रहे हैं। इसमें किसी उपभोक्ता का कम तो किसी का ज्यादा बिल आ रहा है।

इसे लेकर हर माह चारों उपखंडों से करीब 200 से अधिक शिकायतें पहुंच रही है। इन्हीं शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बिजली निगम ने सभी मीटरों की लोकेशन ट्रेस करने का फैसला लिया है। इसके तहत सभी मीटर रीडरों को अपनी लोकेशन भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

क्‍या बोले अफसर 

अधीक्षण अभियंता शहरी लोकेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिल जमा कराने के लिए एजेंसियों के साथ करार किया गया है। एजेंसी के कर्मचारी बिल जमा कराने में उपभोक्ताओं का सहयोग करेंगे।

click here to join our whatsapp group