logo

IMD Weather: इस बार देश के इन 125 जिलों में पड़ेगा सूखा, दिखेगा गर्मी का प्रचंड

Mausam Update: अप्रैल के महीने में अभी से ही जून वाली गर्मी पड़ने लगी है। लू का प्रकोप भी शुरू हो चुका है। देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों सूखे जैसी स्थित का सामना कर रहे हैं। भारत मौसम विभाग विभाग ने 14 मार्च से 10 अप्रैल के बीच के आंकड़े जारी किए हैं। 

 
IMD Weather: इस बार देश के इन 125 जिलों में पड़ेगा सूखा, दिखेगा गर्मी का प्रचंड

Haryana Update: देश भर के करीब 125 जिले सूखे जैसे हालात से जूझ रहे हैं। साल 2023 की तुलना में देखें तो इस वक्त 33 जिले ही ऐसी स्थिति का सामना कर रहे थे जिसमें अबकी बार 279 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। मार्च के शुरुआती दिनों की तुलना में इसमें 27 फीसदी का उछाल आया है। जिन 125 जिलों का ऐसा हाल है वे 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। इसलिए इस बार गर्मी के शुरुआती दिनों में ही सूखे की समस्या काफी व्यापक नजर आ रही है। 

सीनियर आईएमडी साइंटिस्ट राजीव चट्टोपाध्याय ने बताया, 'इन जिलों को ड्राइ कैटेगरी में रखा गया है जिनका SPEI वैल्यू -1 से कम है।' मालूम हो कि SPEI के जरिए पानी की मांग पर बढ़ते तापमान का असर मापा जाता है। जिन इलाकों का SPEI वैल्यू -1 से नीचे है वहां कम बारिश की वजह से सूखे की स्थिति बन सकती है।

इन इलाकों में हो सकती है बारिश- 

उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा जैसे इलाकों के लिए अच्छी खबर है। यहां शनिवार, रविवार और सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से बिजली और तेज हवाओं के साथ आंधी आने का अनुमान है। अगले 7 दिनों के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 1-2 स्थानों पर और 19 से 22 अप्रैल तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। 

अगले 24 घंटों में यहां बारिश और बर्फबारी का अलर्ट - 

वहीं, जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक बारिश और हल्के हिमपात के आसार हैं। मौसम विभाग (weather update) ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक बादल छाए रहेंगे और अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी। 

 

click here to join our whatsapp group