logo

अगर आप भी कमाना चाहते है पैसा, तो यह बिजनेस करें शुरू

अगर आप भी नौकरी से तंग आकर नौकरी छोड़ना चाहते हैं और मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आप जरूर जान लीजिए अब आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करके मोटा पैसा छाप सकते हैं जानिए कैसे
 
अगर आप भी कमाना चाहते है पैसा, तो यह बिजनेस करें शुरू

Haryana Update : आजकल लोग खेती छोड़ शहरों की तरफ स्थांतरित हो रहे है। ऐसे में एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपने अथक प्रयास कर रही है। साथ ही Kisano की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कोशिश कर रही हैं. बागवानी के जरिए Kisano की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए बिहार सरकार पपीता की खेती को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इसके लिए कृषि विभाग उद्यान निदेशालय पपीता की खेती को बढ़ावा देने के लिए दो योजनाएं शुरू की है.

बता दें कि CM बागवानी मिशन और राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनाओं के तहत पपीते की खेती से Kisano की आमदनी बढ़ाने की कोशिश भी की जा रही है. इन दोनों योजनाओं के तहत Kisan सस्ते दरों पर लाखों की कमाई करने का मौका दे रही है, जिसमें एक पेड़ में 100 किलो तक उत्पादन हो सकेगा.

नए Kisan जून के महीने से कर सकेंगे आवेदन

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन में 10 हेक्टेयर और राष्ट्रीय बागवानी मिशन में 2 हेक्टेयर का लक्ष्य पूरा किया गया है. मार्च से आवेदन करने वाले Kisano के बीच में पौधा बांटा जाएगा. अब नए Kisan Yojana का फायदा लेने के लिए june से आवेदन कर सकेंगे.

Kisano को मिलेंगे इस रेट पर पपीते के पौधे

सरकार ने Kisano के हित के लिए ये Yojana चलाई है जिसके अंतर्गत  Kisano को महज 6.50 रुपये प्रति पौधे मिलेंगे. दूसरे साल 4.50 रुपये वापस मिल जाएंगे. इसके लिए पौधे बचाकर रखने होंगे. Market में यह प्रति पौधे 60-70 रुपये मिलेंगे. खेतों की जुताई करने के बाद 2-2 मीटर की Line और एक पौधे से दूसरे की दूरी दो Meter रखनी होगी. 

इस तरह एक एकड़ में 1,000 पौधे लग जाते हैं. मेड़ बनाकर एक-एक फुट गड्ढा खोदकर उर्वरक देकर पौधे लगाकर सिंचाई कर दी जाती है. इसके लगाने के 6 Month बाद फल-फूल आने लगते हैं.

साथ ही इस प्रजाति के भी मिलेंगे पौधे

Kisano को पौधे रेड लेडी प्रजाति के दिए जाएंगे. इसकी खासियत है कि सभी पेड़ में फल भी लगते हैं. फल काफी संख्या में होते हैं. इसमें आम के साथ पपीते का Taste होता है. पकने के बाद 10 से 12 दिनों तक खराब नहीं होता है.

मुख्यमंत्री बागवानी Yojana और राष्ट्रीय बागवानी Yojana के तहत एक Kisan को 500 से 10,000 तक ही पौधे मिलेंगे. इससे अधिक पौधे नहीं मिल पाएंगे. 10 हेक्टेयर में 9 Kisan और 2 हेक्टेयर में चार Kisan जुड़े हैं.

click here to join our whatsapp group