logo

Breaking News: बाथरूम में नहा रहे पति-पत्नी की हुई मौत, जाने पूरा मामला

Haryana Update.  Breaking News: हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थानाक्षेत्र के गांव थालड़का से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. थालड़का में बाथरूम में नहा रहे एक पति पत्नी की मौत हो गई.
 
Breaking News: बाथरूम में नहा रहे पति-पत्नी की हुई मौत, जाने पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह दम्पति अपनी बहन-बहनोई के यहां आये हुए थे. जहां यह हादसा हुआ. बता दें बाथरूम में नहा रहे पति पत्नी की मौत की वजह गैस को माना जा रहा है. वहीं इस मामले में थालड़का चौकी प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मांगेराम निवासी मक्कासर ने सोमवार शाम को रावतसर थाने में मामला दर्ज कराया है.

 

रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई राकेश कुमार (38) पुत्र भागीरथ कुम्हार और उसकी भाभी बिमला देवी (37) पत्नी राकेश कुमार दोनों थालड़का में बहन-बहनोई के यहां गए हुए थे. 

उसकी बहन और बहनोई अपने परिवार सहित धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे. यह दम्पति घर पर अकेला ही था. दोनों बाथरूम में नहा रहे थे इसके साथ ही घर का मुख्य गेट भी बंद था.

 

उसने कहा कि जब मेरी भांजी घर पर आई तो गेट अंदर से बंद था तो उसने पड़ोसियों को बुलाकर गेट को खुलवाया. भाई-भाभी जब घर में नहीं मिले और बाथरूम का गेट अंदर से बंद देखा तो गेट को तोड़ा तो पति-पत्नी अंदर बेहोश पड़े थे.

दम्पति को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल लेकर जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया. यहाँ पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऐसे माना जा रहा है कि बाथरूम में गैस से चलने वाला गीजर लगा हुआ था जिसके कारण उनकी मौत हुई है. 

वहीं इस मामले में थालड़का चौकी प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टयता गैस से ही मौत होना सामने आया है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस हर एंगल से जांच में जुट चुकी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.