logo

कैसा रहेगा आज देश में मौसम, जानिए इस खबर में

हाल ही के दिनों में मौसम विभाग ने अलग-अलग इलाको में बारिश का अलर्ट जारी किया है कहीं गर्मी तो कहीं तेज ठंडी हवाएं कहीं बारिश तो कहीं आंधी अगर आप भी मौसम की जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे विस्तार से पढ़िए

 
कैसा रहेगा आज देश में मौसम, जानिए इस खबर में

Haryana Update : मार्च महीने की शुरूआत से ही Delhi समेत देशभर में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. Mausam विभाग  के अनुसार Delhi में वीकेंड पर अधिकतम Tempreature 35.2 Degree सेल्सियस और न्यूनतम Tempreature 21.8 Degree सेल्सियस दर्ज हुआ. जबकि शुक्रवार को अधिकतम पारा 37.8 Degree था. Delhi में अगले 72 घंटों तक अधिकतम Tempreature 34 से 36 Degree और न्यूनतम Tempreature 19 से 21 Degree के आसपास रहेगा. रविवार  को 30-35 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी. 

गर्म हवाएं तो कहीं बारिश, आज कैसा रहेगा देश का मौसम

Mausam पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार देश भर के Mausam अपडेट की बात करें तो रविवार को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बरसात और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है.

वहीं पंजाब, हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़, विदर्भ और केरल में बरसात और तूफान का पूर्वानुमान है. नॉर्थ-ईस्ट की बात करें तो वहां हल्की से मध्यम बरसात और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. खासकर सिक्किम और अरुणाचल के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी संभव है.

पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रात की स्थिति हो सकती है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है. मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रात की स्थिति हो सकती है.

4 अप्रैल से चढ़ेगा पारा

बता दें कि दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 4 अप्रैल को एक बार फिर Tempreature बढ़कर 37 Degree तक जा सकता है. वहीं हवा के हाल यानी एयर क्वालिटी की बात करें तो Delhi का एक्यूआई आज सुबह 6 बजे 282 रहा. शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 176 दर्ज किया गया था. जो वहीं, शनिवार को यह 189 अंकों पर पहुंच गया.

यूपी का मौसम

इस साल मार्च में Mausam का ट्रेंड सर्दी, गर्मी और बरसात तीनों रंग दिखा चुका है. Mausam विभाग की माने तो 31 मार्च को पश्चिमी यूपी में Mausam शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. 


रविवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में दिन के समय में कहीं-कहीं पर 25 से 35 KM प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती है. इसी तरह 1 अप्रैल को प्रदेश में Mausam पूरी तरह से शुष्क रहने के आसार है लेकिन इस दिन भी दिन के समय में कहीं-कहीं पर तेज हवा चल सकती है.

बिहार का मौसम

बिहार के Mausam की बात करें तो आज रविवार को पटना में Mausam साफ रहेगा. वहीं पूर्वी बिहार में हल्की बरसात के आसार हैं. कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.  
 


click here to join our whatsapp group