logo

Hisar Weather: अत्यधिक गर्मी के बीच हिसार मे चल रही धूलभरी आँधी, इस हफ्ते रहेगी भीषण गर्मी

Hisar Weather: हरियाणा के हिसार मे इन दिनों अत्यधिक गर्मी (Excessive heat) पड़ रही है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते हिसार मे भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। बता दें, मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस हफ्ते हिसारवासियों को गर्मी से राहत (Severe heat throughout the week) मिलने के आसार नहीं है।
 
Hisar Weather: अत्यधिक गर्मी के बीच हिसार मे चल रही धूलभरी आँधी, इस हफ्ते रहेगी भीषण गर्मी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hisar Weather: जहां हरियाणा मे गर्मी के मौसम ने लोगों का घर से निकलना बंद करवा दिया है, वहीं हरियाणा के हिसार जिले मे सूरज मानो आग उगल रहा है। हरियाणा के हिसार मे इन दिनों अत्यधिक गर्मी (Excessive heat) पड़ रही है।

मौसम विभाग ने इस हफ्ते हिसार मे भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। बता दें, मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस हफ्ते हिसारवासियों को गर्मी से राहत (Severe heat throughout the week) मिलने के आसार नहीं है।

हिसार मे इस वक्त हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटे कि रफ्तार से चल रही है। भीषण गर्मी का कहर इस तरह है कि कूलर और पंखे भी गरम हवा दे रहे हैं।

वहीं बात करें हरियाणा मे मॉनसून कब आएगा तो बता दें, 30 जून या 1 जुलाई को मॉनसून हरियाणा मे दस्तक दे सकता है। बता दें, 18 से 20 जून के बीच हरियाणा पंजाब उत्तराखंड के कुछ हिस्सों मे छिटपुट बारिश हो सकती है।

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने लोगों से भयंकर गर्मी से सुरक्षा के लिए Safety tips जारी किए हैं। आइए जानते हैं-

1. मौसम विभाग ने कहा है कि दोपहर मे लोग ज़्यादातर घर मे रहें। ताकि भीषण गर्मी मे लू लगने से बचा जा सके।

2. हर एक घंटे 1 कप पानी पीते रहें। बाहर निकलने से पहले मूह पर कपड़ा बांध लें।

3. अपने शरीर पर थोड़ी थोड़ी देर मे गीला कपड़ा फेरें या शरीर पर पानी डालें।

4. शरीर मे पानी की कमी ना होने दें।

यहां होगी बारिश
अगले तीन दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में छिटपुट बारिश हो सकती है। गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में पांच दिनों तक बारिश हो सकती है। साथ ही कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडेचेरी, करईकल में भी बारिश के आसार हैं।