logo

दिल्ली में होगी तेज बारिश, जानिए अगले 48 घंटो का मौसम

दिल्ली के इन इलाको को मौसम विभाग ने चेतावनी दी है इन इलाकों में तेज मूसलाधार बारिश हो सकती है अगर आप भी दिल्ली से हैं तो आप मौसम के अनुमान जरूर जान लीजिए किन इलाको में तेज बारिश होगी और किन में नहीं
 
दिल्ली में होगी तेज बारिश, जानिए अगले 48 घंटो का मौसम

Haryana Update : Delhi में ल्रगातार पड़ रही पसीने वाली गर्मी से लोगेां को अब थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच देश की राजधानी Delhi में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे। हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके चलते ज्यादा से ज्यादा Tempreature में दो से तीन Degree तक गिरावट आएगी। इस बीच, बृहस्पतिवार को Delhi का ज्यादा से ज्यादा Tempreature सामान्य से चार Degree और न्यूनतम Tempreature सामान्य से तीन Degree ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

होगी न्यूनतम Tempreature में वृद्धि

राजधानी के लगभग सभी इलाकों के न्यूनतम Tempreature में भी वृद्धि देखी जा रही है। दिन भर तेज धूप खिली रहने से ज्यादा से ज्यादा Tempreature भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। बृहस्पतिवार को ज्यादा से ज्यादा Tempreature 37 Degree सेल्सियस जबकि न्यूनतम Tempreature 21.2 Degree सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 75 से 37 प्रतिशत तक रहा।

रिपोर्ट में यह दर्ज किया गया है कि Delhi का पीतमपुरा इलाका सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां ज्यादा से ज्यादा Tempreature 37.9 Degree सेल्सियस और न्यूनतम 23.6 Degree सेल्सियस दर्ज किया गया। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की रात सबसे ज्यादा गर्म रही। यहां का न्यूनतम Tempreature 27.3 Degree रहा।

दिल्लीवासियों के लिए राहत वाली बारिश

अब Mausam में चल रहे बदलाव के चलते Delhi वासियों के लिए राहत भरा अपडेट सामने आ रहा है कि अगले दो दिनों के बीच Delhi और आसपास के इलाके में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके चलते बादल, बूंदाबांदी, गर्जन वाले बादल बनने जैसी मौसमी घटनाओं की संभावना बनी रहेगी।

इसी के साथ ही Mausam बदलाव की इन गतिविधियों के चलते Delhi की हवा लगातार साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बृहस्पतिवार को Delhi का ण्क्यूआइ 160 रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी हवा का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा।

click here to join our whatsapp group