logo

यूपी के इन गांवों और शहरों में होगी तेज बारिश

अगर आप भी यूपी में रहते हैं तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए मौसम विभाग ने यूपी के इन इलाको को तेज बारिश और आंधी का अलर्ट दिया है मौसम विभाग ने कहा कि इन इलाकों में तेज बारिश हो सकती है आईए जानते हैं विस्तार से

 
यूपी के इन गांवों और शहरों में होगी तेज बारिश

Haryana Update : UP में Mausam एक बार फिर करवट लेने वाला है। Mausam विज्ञानियों ने गरज-चमक के साथ आंधी की चेतावनी दी है। इसके साथ ही सतही तेज हवा चलने के भी आसार बन रहे हैं। Rainभी हो सकती है। Mausam में Changes की ये स्थिति पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से लेकर बुंदेलखंड और लखनऊ सहित कई अन्‍य जिलों में बन रही है। 

गरज चमक के साथ आज यहां होगी Rain- 

Mausam विज्ञानियों का कहना है कि अरब सागर में आने वाली नमी के चलते यह Changes देखने को मिल सकता है। 31 March को Mausam करवट ले सकता है। Mausam विज्ञानियों के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के कई District में 40 KM प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ Bijli भी गिर सकती है। सावधानी बरतने की जरूरत है। जिन जिलों में बादल गरजने और Bijli गिरने की आशंका है उनमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, ललितपुर, झांसी, महोबा, कानपुर देहात, जौनपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर और चंदौली शामिल हैं। 

ये इलाका रहा सबसे गर्म- 

Mausam का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। तीखी धूप के साथ ही तपिश का हमला तेज हो गया है। नतीजतन शनिवार को दिन का Tempreature 40 Degree के पार पहुंच गया। जिसकी वजह से प्रयागराज सूबे में सबसे गर्म शहर बन गया। Mausam वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी 24 घंटे में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है।

चलेंगी तेज हवाएं- 

Saturday को दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। जैसे-जैसे समय बीता धूप के साथ तपिश भी बढ़ती गई। घर से बाहर निकलने पर चेहरे पर आंच Feel होने लगी। दोपहर में बाजारों में भीड़ कम हो गई। घरों में एसी, कूलर चालू हो गए हैं। तेज धूप की वजह से दिन का Tempreature एक दिन पहले के 39.7 Degree सेल्सियस से एक Degree उछाल के साथ 40.7 Degree सेल्सियस पर पहुंच गया।

यह सूबे में सबसे अधिक और March Month के औसत 36.4 Degree से 4.3 Degree सेल्सियस अधिक रहा। प्रदेश में 40.4 Degree सेल्सियस के साथ आगरा दूसरे स्थान पर और 40.3 Degree के साथ झांसी तीसरे स्थान पर रहा। लखनऊ Mausam विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवा के चलने के आसार हैं।

click here to join our whatsapp group